Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsEtah s TB Rank Drops to 36th Due to Delayed Nutritional Support Payments

....पोषण धनराशि न देने पर गिरी रैंक, टीबी में जिला 36वें स्थान पर

Etah News - एटा में राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम के तहत नि:क्षय पोषण योजना की धनराशि रोगियों को समय पर नहीं देने से जनपद की रैंक 36वें स्थान पर गिर गई है। सीएमओ ने टीबी रोगियों का पंजीकरण तुरंत कराने और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 28 April 2025 03:18 AM
share Share
Follow Us on
....पोषण धनराशि न देने पर गिरी रैंक, टीबी में जिला 36वें स्थान पर

एटा। राष्ट्रीय क्षयरोग नियंत्रण कार्यक्रम में नि:क्षय पोषण योजना धनराशि रोगियों को न देने से जनपद की रैंक गिरकर 36वें स्थान पर पहुंच गई है। राज्य एवं मंडल स्तर पर हुई समीक्षा बैठक में टीबी में जनपद की रैंक गिरने पर चिंता व्यक्त की गई है। सीएमओ ने बताया कि जनपद में जांच के दौरान चिन्हित होने वाले क्षयरोगियों को तत्काल उपचार की शुरूआत की जाती है। साथ ही नि:क्षय पोर्टल पर मरीजों का पंजीकरण कर उनको पोषण धनराशि प्रदान की जाती है। उन्होंने बताया कि माह मार्च में जनपद में तीन हजार से अधिक टीबी रोगियों को नि:क्षय पोषण योजना के तहत एक हजार रुपये की धपराशि प्रदान की जाती थी। इसमें से करीब 1400 टीबी रोगियों को ही जिला क्षयरोग केन्द्र के कर्मचारियों ने पोर्टल पर पंजीकरण करने की प्रक्रिया पूरी की जा सकती है। सीएमओ ने जिले की रैंक गिरने पर नाराजगी की है। साथ ही राज्य एवं मंडल स्तर पर होने वाली बैठकों में उच्चाधिकारियों की नाराजगी का भी सामाना करना पड़ा है। सीएमओ ने जिला क्षयरोग अधिकारी डा. राममोहन तिवारी को कार्यक्रम की समीक्षा कर नि:क्षय पोषण धनराशि वितरण में लापरवाही बरतने वाले कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।

अप्रैल माह में जनपद की रैंक सुधारने के लिए करें प्रयास

सीएमओ ने अप्रैल माह में जनपद की रैंक सुधारने के लिए सभी स्तर से प्रयास करने के निर्देश दिए हैं। जनपद में निकल रहे टीबी रोगियों का तत्काल नि:क्षय पोर्टल पर पंजीकरण कराने की प्रक्रिया उसी दिन पूरी कराये जाने के निर्देश दिए है। इससे मरीज को समय से पोषण धनराशि उपलब्ध करायी जा सके।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें