Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsEtah Police takes action against illegal liquor with Aligarh team

एटा पुलिस ने अलीगढ़ टीम संग की अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई

Etah News - अलीगढ़ की प्रवर्तन टीम, आबकारी, जैथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई लीटर कच्ची शराब पकड़ी और दस हजार लीटर नष्ठ लहन नष्ठ कराया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 4 March 2020 08:00 PM
share Share
Follow Us on

अलीगढ़ की प्रवर्तन टीम, आबकारी, जैथरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में कई लीटर कच्ची शराब पकड़ी और दस हजार लीटर लहन नष्ट कराया गया।

एसओ जैथरा सतपाल भाटी ने बताया कि अलीगढ़ की प्रवर्तन टीम, आबकारी टीम के साथ मिलकर गांव कस्तूरपुरा, लालपुर जहांगीराबाद, तिगरा, चिरौली, गिहारा कालोनी में दविश दी। दस हजार लीटर लहन नष्ट कराया गया। इसके साथ ही नगरिया को जाने वाले रास्ते पर बाग में पड़ी झोपड़ी में दविश दी। छह सटोरियां विकास, संजय गुप्ता, सुभाष, मनोज निवासी धुमरी, लालमियां निवासी फगनौल, छेदालाल निवासी गांगूपुरा जैथरा को पकड़ा। इनके कब्जे से बीस हजार पचास रुपये, सट्टे की पर्ची आदि सामान बरामद हुआ। गौवध में फरार चल रहा आरोपी चांद मोहम्मद निवासी कसौलिया जैथरा को पकड़ा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें