एटा डिपो ने 27 बसें दिल्ली एनसीआर की ओर भेजीं
लॉकडाउन के बाद दिल्ली एनसीआर से हजारों मजदूर वर्ग के लोग यातायात संसाधन बंद होने के कारण लगातार कई दिनों से पैदल ही अपने घर के लिए पलायन कर रहे है। सैकडों किलो मीटर की दूरी पैदल तय करने से लोगों के...
लॉकडाउन के बाद दिल्ली एनसीआर से हजारों मजदूर वर्ग के लोग यातायात संसाधन बंद होने के कारण लगातार कई दिनों से पैदल ही अपने घर के लिए पलायन कर रहे है। सैकडों किलो मीटर की दूरी पैदल तय करने से लोगों के साथ महिलाओं एवं छोटे बच्चों का बेहद बुरा हाल हो रहा है। इस समस्या को देखते जिला प्रशासन ने दिल्ली, एनसीआर की ओर से लोगों को लाने के लिए काफी संख्या में रोडवेज बसों का संचालन कराया है।
शनिवार को डीएम सुखलाल भारती ने 27 बसें दिल्ली एनसीआर भिजवाईं। यह सभी बसें दिल्ली, एनसीआर की ओर से पैदल चलकर आने वाले लोगों को लाने के लिए भेजी गई। शनिवार को एटा डिपो के क्षेत्रीय प्रबंधक मदनलाल ने बताया कि जिला प्रशासन की मांग पर लॉकडाउन के दिन बसों का संचालन पैदल चलकर आने वाले लोगों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने को किया गया है। उन्होंने बताया कि दिल्ली की ओर लालकुंआ, गाजियाबाद, दादरी, नोएडा, बुलंदशहर, खुर्जा, अलीगढ़, आदि स्थानों पर मिलने वाले सभी यात्रियों को बसों में बैठाकर लाया जा रहा है और यही बसें सवारियों को लेकर, अलीगंज, कायमगंज, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, इटावा, औरया, छिबरामऊ, गुरसागंज, कन्नौज, बिल्हौर, कानपुर, लखनऊ आदि स्थानों तक लोगों को पहंचा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।