हम सब जनपदवासी पॉलिथीन-कचरा मुक्त कुंभ में जाने को तैयार
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक होने वाले महाकुंभ के लिए पर्यावरण प्रहरियों ने 'एक थैला एक थाली' अभियान शुरू किया है। एटा जनपद ने पहले चरण में 500 थैले और 500 थालियों का संग्रह किया है। कुंभ में...
प्रयागराज में 13 जनवरी से 26 फरवरी तक लगने वाले महाकुंभ में पर्यावरण प्रहरियों ने ज्यादा से ज्यादा परिवारों से एक थैला एक थाली कुंभ में जाने के वास्ते परिवारों से संग्रह करना है। प्रथम चरण में एटा जनपद ने 500 थैला, 500 थाली का संग्रह करके कुंभ की व्यवस्था में भेजना है। शुक्रवार को एटा विभाग संयोजक डॉ. पंकज मिश्रा पर्यावरणविद् ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कुंभ के संबंध में छोटी-छोटी गोष्ठी, घर-परिवारों में चर्चा, वार्ता, होर्डिंग, बैनर, पंपलेट के माध्यम से सभी को जागरूक किया जाएगा। कुंभ में पॉलिथीन न पहुंच पाए। हम अपने साथ ज्यादा सामान लेकर न जाए। एक थैला-एक थाली संग्रह करके इनके 50-50 के बंडल बनाकर कुंभ में भेजे जाएंगे। जिनको वहां पर साधु-संतों लोगों में वितरित किए जाएगा। उनसे आग्रह किया जाएगा अपना थैला अपनी थाली अपने पास रखें। पत्तल, दोने, प्लास्टिक सामानों में कोई भी खाने पीने का सामान न खाएं। अपनी थाली में लें खाने के बाद थाली को साफ करके अपने पास रखें। शुक्रवार को सकीट के परिवारों में छोटी-छोटी संगोष्ठी कर एक थैला एक थाली का आहवान,संग्रह किया। संगोष्ठी में माता-बहनों ने कुंभ को स्वच्छ, पॉलिथीन मुक्त बनाने का संकल्प लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।