Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाEmergency Resolved Leaning 33kV Pole Straightened Farmers Relieved

33 केवी बिजली लाइन का झुका हुआ पोल सीधा होने पर ली राहत की सांस

सकीट, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सकीट-औंछा मार्ग पर गांव नगला फूले के समीप जीवाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने 33 केवी लाइन का पोल 45 अंस तक

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 21 Nov 2024 10:03 PM
share Share

क्षेत्र के सकीट-औंछा मार्ग पर गांव नगला फूले के समीप जीवाराम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के सामने 33 केवी लाइन का पोल 45 अंस तक झुका हुआ खड़ा था। जिससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था। झुके हुए पोल के कारण आसपास के किसान एवं राहगीर भयभीत बने हुए थे कि कही कोई हादसा न हो जाए। इस समस्या को हिंदुस्तान ने 21 नवंबर के अंक में प्रमुखता से प्रकाशित किया। जिकस तत्काल संभान लेते हुए विद्युत वितरण निगम के अधिकारियों ने हाइड्रा व कर्मचारियों को भेजकर झुके हुए पोल को सीधा करा दिया है। पोल सीधा होते ही किसानों ने खुद को सुरक्षित समझते हुए राहत की सांस ली है। किसानों की माने तो 33 केवी लाइन पोल झुका होने के कारण खेतों में काम करने में बहुत डर बना रहता था। कही कोई घटना न हो जाए। किसानों की समस्या का समाधान होने पर हिन्दुस्तान अखबार को धन्यवाद दिया है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें