स्कूलों में छात्र-छात्राओं ने मॉक ड्रिक कर सीखे आपातकाल में बचाव के तरीके
Etah News - पाकिस्तान से युद्ध की संभावना को देखते हुए, बेसिक शिक्षा परिषद के विद्यालयों में आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन किया जा रहा है। छात्रों को आपातकालीन स्थिति में बचाव के तरीकों के बारे में बताया जा रहा...

पाकिस्तान से युद्ध की संभावना से बेसिक शिक्षा परिषद के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मॉक ड्रिल के माध्यम से आपातकालीन स्थिति से निपटने के बारे में बताया जाएगा। बेसिक शिक्षा अधिकारी दिनेश कुमार सिंह ने खंड शिक्षाधिकारी, स्कूल प्रधानाध्यापकों को मॉक ड्रिल आयोजन कराकर छात्र-छात्राओं को बचाव के तरीके सीखने को निर्देशित किया गया है। बीएसए की ओर से निर्देश दिए जाने के बाद से ही में संचालित 1691 परिषदीय स्कूलों में बच्चों को मॉक ड्रिल के माध्यम आपातकाल में स्वयं का बचाव करने के बारे में बताया जा रहा है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के कॉलेजों में भी सीखेंगे बचाव के तरीके डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने कॉलेज प्रधानाचार्यों को मॉक ड्रिल कराकर छात्र-छात्राओं को जागरूक करने के निर्देश दिये हैं।
डीआईओएस के निर्देश पर जनपद में संचालित 575 माध्यमिक शिक्षा विभाग के विद्यालयों में मॉक ड्रिल का आयोजन कर छात्र-छात्राओं को हमले के दौरान किस तरह स्वयं का बचाव करेंगे की जानकारी दी जा रही है। प्राथमिक विद्यालय दहेलिया में आपातकालीन मॉक ड्रिल का आयोजन मॉक ड्रिल में विद्यार्थियों को आपातकालीन सायरन बजने पर त्वरित रूप से क्या करना चाहिए, ब्लैक आउट की स्थिति में किस प्रकार सुरक्षित रहना है तथा दुर्घटना के समय राहत एवं बचाव कार्य किस प्रकार संचालित किया जाता है, इसकी विस्तृत जानकारी दी गई। अभ्यास में अक्षत तिवारी, कार्तिक, मोहित, मिलन, मगन, दर्शिका, सोनाक्षी, उर्मी, अंशिका, कृष्णा और परी ने अपनी सक्रिय भागीदारी से अभ्यास को सफल बनाने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई। विद्यालय प्रधानाध्यापिका रश्मि भी उपस्थित रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।