Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsElectricity Employees Protest Against Privatization Decision Warn of Layoffs

निजीकरण से पहले ही हटाए जाने लगे आउटसोर्सिंग कर्मचारी

Etah News - शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति ने 18 बिजली कर्मियों के संगठनों के साथ मिलकर एसई कार्यालय पर निजीकरण के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि निजीकरण के कारण बिजली कर्मचारियों और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 10:43 PM
share Share
Follow Us on

शुक्रवार को विद्युत कर्मचारी संघर्ष समिति के बैनर तले 18 बिजली कर्मी संगठनों के पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से अरुणा नगर स्थित एसई कार्यालय पर बिजली निजीकरण के फैसले को वापस लेने के लिए चौथे हाथों पर काली पट्टी बांध विरोध प्रदर्शन किया। विरोध प्रदर्शन के दौरान बिजली कर्मचारी संघर्ष समिति के पदाधिकारियों ने कहा कि निजीकरण के बाद बड़े पैमाने पर बिजली कर्मचारियों और अभियंताओं की छटनी होगी। निजीकरण से पहले ही आउटसोर्स कर्मियों को बड़े पैमाने पर हटाया जा रहा है, जिससे बिजली कर्मियों का गुस्सा बढ़ रहा है। अभियंताओं ने 18 जनवरी तक विरोध प्रदर्शन किए जाने का आह्वान किया है। निजीकरण के बाद बिजली कर्मियों ,जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं की बड़े पैमाने पर छंटनी होने वाली है। विरोध प्रदर्शन करने वालों में संघर्ष समिति के पदाधिकारियों में राजीव सिंह, जितेन्द्र सिंह गुर्जर, गिरीश पांडेय, महेन्द्र राय, सुहैल आबिद, पीके दीक्षित, राजेंद्र घिल्डियाल, चंद्र भूषण उपाध्याय, आरवाई शुक्ला, छोटेलाल दीक्षित, देवेन्द्र पाण्डेय, आरबी सिंह, राम कृपाल यादव, मोहम्मद वसीम, मायाशंकर तिवारी, राम चरण सिंह, मोहम्मद इलियास, श्रीचन्द, सरजू त्रिवेदी, योगेन्द्र कुमार, एके श्रीवास्तव, केएस रावत, रफीक अहमद, पीएस बाजपेई, जीपी सिंह, राम सहारे वर्मा, प्रेमनाथ राय, विशम्भर सिंह एवं राम निवास त्यागी आदि कर्मचारी मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें