Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाElectricity Department Raids in Aliganj Connection Cut for Defaulting Consumers

अलीगंज में विद्युत टीम ने चार बकायेदारों सहित के कनेक्शन काटे, दी हिदायत

अलीगंज में विद्युत विभाग की टीम ने मोहल्लों में छापामारी कर बिजली बकाया बिल की वसूली की। पांच उपभोक्ताओं के कनेक्शन काट दिए गए। इनमें से कुछ पर लाखों का बकाया है। विभाग ने सभी बकायेदारों को जल्द बिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 8 Nov 2024 10:37 PM
share Share

कस्बा में विद्युत विभाग टीम ने मोहल्लों में छापामारी कर बिजली बकाया बिल की वसूली की। लगभग पांच लोगों के कनेक्शन काट दिए गए। अन्य उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए कहा गया। शुक्रवार को अलीगंज में मोहल्ला लोहरी दरवाजा, मोहल्ला काजी में विद्युत विभाग टीम ने छापामारी की। इस दौरान बकायेदार विद्युत उपभोक्ताओं को बिल जमा करने के लिए सख्त हिदायत दी। पांच लोगों के कनेक्शन काटे गए। इनमें रमेश चंद पुत्र लक्ष्मण प्रसाद पर दो लाख 50 हजार रूपये, कमर्शियल और नॉन कमर्शियल के हैं। सरताज हुसैन पुत्र यासीन पर तीन लाख 50 हजार रूपये का बिल बकाया है। नाथू पुत्र अनवर तीन लाख 50 हजार रूपये का बिल बकाया है। शिवांग सक्सेना उर्फ लालू पुत्र प्रदीप सक्सेना पर विद्युत चोरी का मामला चल रहा था। इसमें दो लाख 40 हजार का विद्युत बिल बकाया है। पांचों विद्युत उपभोक्ताओं के कनेक्शन को काटा गया। साथ ही जल्द से जल्द विद्युत बिल जमा करने की हिदायत दी गई। इस कार्रवाई से शिवांग सक्सेना उर्फ लालू नें विद्युत बकाया धनराशि में से एक लाख रूपये जमा किया है। विभागीय अधिकारियों की इस कार्रवाई से मोहल्लावासियों में खलबली मची रही। विद्युत टीम ने बिजली उपभोक्ताओं को बिजली बिल जमा करने को प्रेरित किया। छापामार कार्रवाई के दौरान एसडीओ अरविंद कुमार, नायब तहसीलदार अरविंद गौतम, जेई अर्जुन कुमार सहित अन्य विद्युतकर्मी उपस्थित रहे।

शासन के निर्देश पर बकाया वसूली का अभियान जारी रहेगा सभी बकायदाओं को सख्त हिदायत दी गई है कि जितना भी विद्युत बिल बकाया है जल्द से जल्द जमा करें अन्यथा कार्रवाई की जाएगी।-अरविंद कुमार, एसडीओ, अलीगंज (एटा)

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें