लाइन ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मी घायल, रेफर
गुरुवार को अवागढ़ के गांव बछाकर में विद्युत पोल पर काम करते समय संविदा कर्मी सुखवीर करंट लगने से गंभीर रूप से झुलस गए। लोगों के गुस्से के चलते अवागढ़ बिजलीघर के सामने जाम लग गया। उन्हें गंभीर हालत में...
अवागढ़ बिजलीघर क्षेत्र में गुरुवार देरशाम गांव बछाकर में विद्युत पोल पर लाइन ठीक करते समय करंट लगने से संविदा कर्मी सुखवीर गंभीर रूप से झुलस गया। गुस्साए लोगों ने अवागढ़ बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया। गुरुवार शाम 7.30 बजे गांव बछाकर में एक पोल पर विद्युत आपूर्ति बाधित हो गई, जिस पर गांव के ही रहने वाले विद्युत संविदा कर्मचारी सुखवीर ने बिजलीघर से शटडाउन लेकर लाइन ठीक करने के लिए चढ़ गए। विद्युत पोल पर कार्य करते समय अचानक करंट आ जाने से संविदा कर्मचारी विद्युत पोल से नीचे आ गिरे। नीचे गिरने से संविदा कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। उनको गांव के लोग तत्काल लेकर पीएचसी अवागढ़ पर पहुंचे। जहां से हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सक ने आगरा रेफर कर दिया। बिजलीघर कर्मचारियों की लापरवाही से आक्रोशित लोगों ने अवागढ़ बिजलीघर के सामने जाम लगा दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। उन्होंने जाम लगा रहे लोगों को समझा-बुझाकर घर वापस भेजा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।