राजस्व टीम-लोनिवि अधिकारियों ने नूंहखेड़ा पहुंचकर खुलवाया नाला, लोग बोले थैंक्यू हिंदुस्तान
Etah News - एटा/नूहखेड़ा में लोकनिर्माण विभाग और राजस्व विभाग की टीम ने नोहखास और खेड़ा नोह में जलभराव की समस्या का समाधान किया। पिछले दो वर्षों से खराब सड़क के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था। नाला...

एटा/नूहखेड़ा। मंगलवार को लोकनिर्माण विभाग अधिशाषी अभियंता के नेतृत्व में राजस्व विभाग की टीम नूहखेड़ा पहुंची। टीम ने ग्रामसभा नोहखास एवं खेड़ा नोह के लेखपाल ब्रजेश कुमार यादव, सतेन्द्र सिंह जेसीबी से नाला खुदवाया गया। इस खराब सड़क को लेकर पिछले दो वर्षों से परेशान थे। बोले में खबर प्रकाशित होने के बाद जिम्मेदारों ने इसका संज्ञान लिया था। राजस्व विभाग के राजस्व निरीक्षक नोहखास प्रवीण कुमार ने बताया कि नोहखास, खेड़ा नोह ग्राम सभाओं में सीमा को लेकर विवाद था। दोनों ग्राम प्रधानों को समझा कर नाला खुदवा दिया गया है। ताकि ग्राम पंचायत खेड़ा नोह में नाला निर्माण कराकर जलेसर-एटा मार्ग की इस सड़क पर हो रहे गन्दे पानी के जलभराव से लोगों को निजात मिल सके। लगभग इस मार्ग पर कई महीनों से हो रहे जलभराव को लेकर नित्य गुजरने वाले 15-20 हजार वाहनों, राहगीरों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। आस पास के लगभग 6-7 दर्जनों गावों के लाखों लोग भी परेशान हैं। ग्रामीणों की इस विकराल समस्या को दृष्टिगत रखते हुए हिन्दुस्तान ने समस्या निस्तारण को एक अभियान चलाकर पहल की थी। जिम्मेदार प्रशासनिक एवं विभागीय अधिकारियों से जबाबदेही की गई। जिसके फलस्वरूप इस समस्या के निस्तारण के लिए मंगलवार को अधिशाषी अभियंता लोकनिर्माण एटा, राजस्व विभाग के साथ-साथ ग्रामीण विकास विभाग के एडीओ पंचायत अवागढ़, ग्राम प्रधान लक्ष्मण सिंह माहौर नोहखास, प्रधान प्रतिनिधि खेड़ानोह सत्यप्रताप सिंह, पंचायत सचिव अंकित कुमार व नम्रता यादव मौजूद रहे। मालूम हो कि 21 मार्च के अंक में हिन्दुस्तान बोले ने सड़कों की बदहाली से टूट रही है राहगीरों की कमर। इस सड़क पर रोजाना दस हजार से अधिक वाहनों को आवागमन होता है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।