दीनबंधु दीनानाथ इंटर कॉलेज में हुई चर्चा
Etah News - शुक्रवार को दीनबन्धु दीनानाथ इंटर कालेज में भारतीय शिक्षा बोर्ड की शैक्षिक संवाद श्रंखला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व डा. शिवनन्दन सिंह ने किया, जबकि अध्यक्षता डा. राम कैलाश यादव ने की। कई...
शुक्रवार को दीनबन्धु दीनानाथ इंटर कालेज शिवनगर अलीगंज रोड पर भारतीय शिक्षा बोर्ड की शैक्षिक संवाद श्रंखला का कार्यक्रम किया गया। संवाद श्रंखला चार का भारतीय शिक्षा बोर्ड के राज्य समन्वयक डा. शिवनन्दन सिंह के नेतृत्व में डा. राम कैलाश यादव की अध्यक्षता हुआ। प्रधानाचार्य अजीत शाक्य के संयोजन में आयोजित हुई बैठक का आयोजन हुआ। इसमें कई विद्यालयों के प्रबन्धक व प्रधानाचार्यों ने भाग लिया। शिकोहाबाद से पधारे संत जनूबाबा एजूकेशनल ग्रुप के प्रबन्धक डा. कैलाश यादव, पतंजलि योगसमित एटा के प्रभारी रामनिवास चौहान, कासगंज से पधारे राज्य कार्य कारिणी सदस्य जेसी चतुर्वेदी पूर्व उपशिक्षा निदेशक जितेन्द्र सिंह यादव ने भारतीय शिक्षा बोर्ड की विशेषताओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। कवि रामऔतार आर्य ने गीत के माध्यम से बोर्ड की विशेषताओं का उल्लेख किया। बैठक में डा. सुमन यादव, प्रतापसिंह वर्मा, मुकेश कुमार, अतिवीर सिंह प्रेमचंद्र, ब्रजेश कुमार, सत्यवीर सिंह, सन्तोष कुमार, सुमित कुमार, शिव कुमार राजकुमार अभिनव कुमार, आचार्य देवदत्त हिम्मतपुर आदि कई लोगों ने भाग लिया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।