डीपीआरओ ने अनुपस्थित कर्मचारियों का काटा वेतन
एटा। शनिवार को डीपीआरओ ने ब्लॉक अवागढ़ और जलेसर की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया। डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत...
एटा। शनिवार को डीपीआरओ ने ब्लॉक अवागढ़ और जलेसर की कई ग्राम पंचायतों का निरीक्षण किया।
डीपीआरओ आलोक प्रियदर्शी ने सहायक विकास अधिकारी पंचायत कार्यालय जलेसर एवं अवागढ़ का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान कार्यालय में केवल ग्राम सचिव मुजम्मिल एवं सफाई कर्मी विनय प्रताप मौजूद मिले। इसके अलावा प्रभारी विकास अधिकारी बीगेश, खंड प्रेक्षक राजकुमार, राजेश कुमार, कंप्यूटर ऑपरेटर कुलदीप कुमार, सफाई कर्मी शिशुपाल सुनीता अनुपस्थित पाए गए। डीपीआरओ ने सभी का एक दिन का वेतन काटने की कार्रवाई की। अवागढ़ में सहायक विकास अधिकारी, दोनों खंड प्रेक्षक एवं कंप्यूटर ऑपरेटर कार्यालय में उपस्थित पाए गए। उपस्थित मिले अवागढ़ एवं जलेसर सहायक विकास अधिकारी को शासकीय योजनाओं से संबंधित अनेक योजनाओं के बारे में निर्देश दिए गए। इस दौरान डीपीआरओ ने ब्लॉक अवगाढ़ एवं जलेसर में होने वाले स्वच्छ भारत मिशन योजना के तहत कार्यों को पूर्ण करने के साथ डीएम को मिली अनेक प्रकार की शिकायतों का तत्काल निस्तारण करने के निर्देश दिए गए।
-----क्रासर
डीपीआरओ ने किया ग्राम पंचायतों का निरीक्षण, खामिया मिली
ब्लाक जलेसर एवं अवागढ़ से मिली शिकायतों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।