विवाहिता की मौत में दहेज हत्या की रिपोर्ट, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित
Etah News - एटा में एक महिला की हत्या का मामला दहेज हत्या के आरोप में दर्ज किया गया है। मृतका उमा (23) की शादी एक साल पहले हुई थी। शनिवार को उसकी मौत के बाद मायके वाले आरोप लगाते हुए पुलिस के पास पहुंचे।...

एटा। महिला की मौत के मामले में दहेज हत्या में रिपोर्ट दर्ज हो गई। मामले में पिता ने आरोपी दामाद सहित चार ससुरालीजनों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। रविवार को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है। बता दें कि जिला मैनपुरी थाना भोगांव के गांव अरम सराय निवासी उमा (23) पुत्री जितेन्द्र सिंह की शादी एक साल पहले आजाद उर्फ विकास पुत्र राधेश्याम निवासी दौलपुरा थाना मलावन के साथ हुई थी। शनिवार को विवाहिता की मौत हो गई। जानकारी पर मायकेवाले पहुंचे और दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस को सूचना दी। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा। रविवार को शव का पोस्टमार्टम दो चिकित्सीय पैनल डा. मधुप कौशल, डा. हसमुददीन के देखरेख में हुआ। वीडियोग्राफी भी कराई गई। देर शाम आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट में विसरा सुरक्षित रखा गया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।