Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDM Takes Action on Labor Department s Controversial Notices to Shopkeepers in Jaithra

दो माह बाद नोटिस भेजने पर डीएम ने मांग रिपोर्ट

Etah News - जैथरा में श्रम विभाग द्वारा दुकानदारों को दो महीने बाद भेजे गए नोटिस को लेकर डीएम प्रेमरंजन सिंह ने संज्ञान लिया है। उन्होंने तीन दिन में जांच कर रिपोर्ट मांगी है। दुकानदारों में खलबली मच गई है और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 2 Jan 2025 06:01 PM
share Share
Follow Us on
दो माह बाद नोटिस भेजने पर डीएम ने मांग रिपोर्ट

जैथरा में श्रम विभाग ने अक्तूबर में किए गए औचक निरीक्षण के बाद दिसंबर में नोटिस दुकानदारों को भेजने के मामले में डीएम प्रेमरंजन सिंह ने संज्ञान लिया है। डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से तीन दिन में जांच कर तथ्यात्मक रिपोर्ट मांगी है। डीएम के सख्त रुख के बाद मामले में ज़िम्मेदारों पर कार्रवाई तय मानी जा रही है। श्रम विभाग के अफसरों ने दीपावली से पूर्व 17 अक्तूबर को बाल श्रम रोकने को एएचटीयू टीम, पुलिस के साथ कस्बा के मुख्य बाजार, एटा-अलीगंज मार्ग स्थित रेडीमेड कपड़े, मिष्ठान की दुकानों का निरीक्षण किया था। विभाग ने उस समय दुकानदारों को कोई नोटिस जारी नहीं किया था। पुलिस कार्यालय की तरफ से जारी नोट में भी दुकानदारों को नोटिस जारी करने का कोई उल्लेख नहीं था। बावजूद इसके विभाग ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी के हस्ताक्षर से जारी नोटिस जैथरा के दुकानदारों को निरीक्षण के दो माह बाद राजिटर्ड डाक से भेज दिए गए।

यह नोटिस मिलते ही दुकानदारों में खलबली मच गई। जब दुकानदार इन नोटिस को लेकर विभाग के एक बाबू से मिले, उसने रूपये मांगे। न देने पर अलीगढ़ ऑफिस से कार्रवाई की धमकी भी दी। मामला प्रकाशित होने के बाद डीएम प्रेमरंजन सिंह ने मामले को गंभीरता से लिया। उन्होंने श्रम प्रवर्तन अधिकारी को निर्देश दिए हैं प्रकरण को गंभीरता से लें। जैथरा में विभाग ने दो माह बाद भेजे नोटिस देना संदिग्ध प्रतीत होता है। डीएम ने श्रम प्रवर्तन अधिकारी से तथ्यों की जांच कर तीन दिवस में कृत कार्रवाई से अवगत कराने को कहा है। डीएम ने इस पत्र की एक-एक प्रति सीडीओ, एसडीएम अलीगंज को भी भेजी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें