Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाDM Prem Ranjan Singh Honours Citizens for Voluntarily Surrendering Arms Licenses

शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर नवरत्न-सुन्दरलाल को किया सम्मानित

डीएम प्रेम रंजन सिंह ने शुक्रवार को नवरत्न सिंह और सुंदरलाल को स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि ऐसे व्यक्तियों के नाम जिलाधिकारी कार्यालय में लगे बोर्ड पर...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 16 Aug 2024 07:00 PM
share Share

डीएम प्रेम रंजन सिंह ने स्वेच्छा से शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराने पर शुक्रवार को थाना बागवाला के ग्राम सोनसा निवासी नवरत्न सिंह और कोतवाली नगर के मोहल्ला शांतिनगर निवासी सुंदरलाल को कार्यालय कक्ष में बुलाकर प्रशस्ती पत्र देकर सम्मानित किया। सुंदर लाल ने अपने शस्त्र लाईसेंस संख्या 8715 एवं नवरत्न सिंह ने अपने शस्त्र लाइसेंस संख्या 1090 को निरस्त कराया है। डीएम ने कहा कि स्वेच्छा से शस्त्र लाईसैंस निरस्त कराने वाले व्यक्तियों के नाम वर्षों तक जिलाधिकारी कार्यालय में लगे बोर्ड पर देखने को मिलेंगे। जनपद में अभी तक लगभग तीन दर्जन शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए गए हैं। इस मौके पर सीडीओ डा. एके बाजपेयी, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश, डिप्टी कलेक्टर विमल कुमार आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें