भूमि विवाद के मामलों को मौके जाकर करें निस्तारण-डीएम
डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जलेसर में जनसमस्याओं को सुना और 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया। एडीएम लालता प्रसाद शाक्य ने अलीगंज में समस्याओं का निपटारा किया। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने एटा सदर में...
डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील जलेसर में जनसमस्याओं को सुना। 135 शिकायतों में से 14 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया। डीएम ने संपूर्ण समाधान दिवस आयोजन में वरासत, भूमि विवाद, अतिक्रमण की शिकायतों पर राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए कि भूमि विवाद संबंधी प्रकरणों में राजस्व निरीक्षक, लेखपाल तथा पुलिस कर्मियों को मौके पर भेजकर स्थलीय निरीक्षण करते हुए नियमानुसार निस्तारण कराया जाए। जलेसर में विभिन्न समस्याओं से संबंधित कुल 51 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए। इसमें से पांच का मौके पर निस्तारण किया गया।
एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने एसडीएम जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संदीप सिंह सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में अलीगंज तहसील में जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान प्राप्त 26 शिकायतों में से 02 का मौके पर निस्तारण किया गया। एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने एएसपी धनंजय सिंह कुशवाह, एसडीएम सदर भावना विमल, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में तहसील एटा सदर में जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान प्राप्त 58 शिकायतों में से 07 का मौके पर निस्तारण किया गया। सीडीओ डा. एके बाजपेयी, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, तहसीलदार राकेश कुमार, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह, बीएसए दिनेश कुमार, दिव्यांगजन अधिकारी अजीत कुमार, खण्ड विकास अधिकारी जलेसर, अवागढ़ सहित अन्य समस्त जिलास्तरीय अधिकारीगण आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।