त्वरित गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता
अलीगंज तहसील में समाधान दिवस में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने जनता की समस्याएं सुनीं और अधिकारियों को तुरंत निस्तारण करने के निर्देश दिए। एटा में 33 में से 3 और जलेसर में 25 में से 4 शिकायतों का निस्तारण...
अलीगंज तहसील सभागार में आयोजित संपूर्ण समाधान दिवस में डीएम प्रेम रंजन सिंह ने एसएसपी श्याम नारायण सिंह के जनता की समस्याओं को सुना। डीएम ने इस दौरान जनता की समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुनकर उपस्थित अधिकारियों को प्राप्त जनसमस्याओं का प्रथम बार में ही गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने के निर्देश दिए। डीएम ने ग्राम पंचायत फगनौल में सफाई न होने की शिकायत, विक्रमपुर गांव के रामनिवास को परिवार रजिस्टर की नकल समय से न मिलने की शिकायत पर खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में वृहद स्तर पर साफ सफाई अभियान चलाया जाए। गांव में गंदगी नहीं दिखनी चाहिए। यदि कहीं जलभराव है तो जल निकासी के बेहतर इंतजाम करें। डीएम ने कहा कि प्रमाण पत्रों की पैंडेंसी तहसील स्तर पर लंबित न रहे। तहसील अलीगंज में कुल 59 शिकायतें निस्तारण के लिए प्राप्त हुई, जिसमें से 10 का मौके पर निस्तारण किया गया। सीडीओ डा. एके बाजपेयी, सीएमओ डा. यूके त्रिपाठी, एसडीएम जगमोहन गुप्ता, तहसीलदार संदीप सिंह, डीडीओ प्रवीण कुमार राय, पीडी सुरेन्द्र कुमार गुप्त, बीएसए दिनेश कुमार, डीपीआरओ केके सिंह चौहान, डीडी कृषि रोताश कुमार, एलडीएम प्रीतम सिंह, जिला कृषि अधिकारी मनवीर सिंह मौजूद रहे।
एटा तहसील में 33 शिकायतों में से तीन का निस्तारण
एटा, एडीएम वित्त एवं राजस्व लालता प्रसाद शाक्य ने तहसील एटा सदर में प्रतिभाग कर एसडीएम सदर भावना विमल, तहसीलदार नीरज वार्ष्णेय ने अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जनसमस्याओं को सुना। इस दौरान प्राप्त 33 में से 03 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया।
जलेसर तहसील में 25 शिकायतों में चार का निस्तारण
एटा, एडीएम प्रशासन सत्य प्रकाश ने एसडीएम विपिन कुमार, तहसीलदार राकेश कुमार सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में जलेसर तहसील में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में जनता की समस्याओं को सुना। इस दौरान प्राप्त 25 शिकायतों में से 04 का निस्तारण किया गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।