Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाDevotional Storytelling in Vrindavan Samahita Didi Inspires Faithful with Lessons on Positivity and Tradition

राधे रानी के भजनों पर झूम उठे श्रद्धालु, प्री वेडिंग शूट उचित नहीं

वृंदावन में कथावाचक समाहिता दीदी की कथा ने श्रद्धालुओं को भक्ति में डुबो दिया। उन्होंने सकारात्मक सोच और परंपराओं को बनाए रखने पर जोर दिया। दीदी ने बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता और रामायण पढ़ाने की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 7 Nov 2024 10:12 PM
share Share

वृंदावन से आईं कथावाचक समाहिता दीदी की कथा में श्रद्धालु भक्तिभाव में रम गए। उन्होंने कहा कि सुबह उठते ही अपने मन को शांत करो। धरती माता के पैर छुओ और कहो कि हे धरती माता मैं तुझ पर पांव रखने जा रहा हूं। सकारात्मक सोच अपना ली तो हर स्थिति से निपट सकते हो। अपने बच्चों को श्रीमद् भागवत गीता भी पढ़ाइए और रामायण की कम से कम 10 चौपाई तो कंठस्थ कराएं। बराह भगवान की कथा सुनाई और कहा कि भगवान ने हिरण्याक्ष नाम के राक्षस का वध किया। पहले संवेदनशीलता थी, पहले गांव में शादी होती थी तो लोग अपना सारा कामकाज छोड़ देते थे। कहते थे कि पहले हमें बरात संभालनी है वरना गांव की बदनामी हो जाएगी। प्री वेडिंग शूट पर उन्होंने कहा कि शादी हुई नहीं प्री वेडिंग हो रही है। कथा के आयोजक एवं परीक्षित विपिन गुप्ता और उनकी पत्नी सुधा गुप्ता ने सभी आगंतुकों का स्वागत किया, प्रसाद भी वितरित किया गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें