Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDengue Positive Woman Admitted in Medical College Amid Surge in Patients

मेडिसिन वार्ड में एक डेंगू पॉजिटिव भर्ती, 2200 मरीज इलाज को पहुंचे

Etah News - मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में एक महिला डेंगू पॉजिटिव भर्ती हुई है। मरीजों की संख्या बढ़ने के कारण मंगलवार को 2200 लोग उपचार के लिए आए। जांच में डेंगू पॉजिटिव आने पर महिला को वार्ड में भर्ती किया...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 24 Dec 2024 05:58 PM
share Share
Follow Us on

मेडिकल कालेज के मेडिसिन वार्ड में मंगलवार को एक महिला डेंगू पॉजिटिव भर्ती कराई गई। इनको मेडिसिन ओपीडी से जांच कराने के बाद भर्ती कराया गया। मंगलवार को मेडिकल कालेज में दो हजार से अधिक मरीज उपचार लेने के लिए पहुंचे। इनको चिकित्सकों ने जांच कराकर उपचार के लिए परामर्श दिया हैं। शनिवार को मेडिसिन ओपीडी से फिरोजपुर निवासी सर्वेश देवी को जांच में डेंगू पॉजिटिव निकली हैं। जांच में डेंगू पॉजिटिव आने पर चिकित्सक ने महिला को मेडिसिन वार्ड में उपचार के लिए भर्ती कराया है। डेंगू पॉजिटिव महिला के परिजन ने बताया कि चार-पांच दिन से बुखार आने पर उपचार के लिए मेडिकल कालेज लेकर आए। जहां पर जांच कराने पर डेंगू पॉजिटिव निकलने पर उपचार को वार्ड में भेजा गया है।

मंगलवार को मेडिसिन ओपीडी में उपचार लेने के लिए 650 मरीज पहुंचे, जिनको चिकित्सकों ने लक्षणों के आधार पर उपचार को परामर्श दिया है। चिकित्सक ने बताया कि उपचार लेने आने वालों में सर्वाधिक सर्दी, खांसी, बुखार से पीड़ित आए हैं। इसके अलावा सांस लेने में दिक्कत, सीने में दर्द सहित अन्य रोगों के मरीज उपचार लेने पहुंचे हैं। शनिवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए लगभग दो हजार से अधिक बीमारों ने रोगी पर्चा बनवाया है। उसके बाद अलग-अलग ओपीडी में जाकर चिकित्सकों से उपचार को परामर्श लिया है। मंगलवार को मेडिकल कालेज में उपचार लेने के लिए 2200 लोगों ने रोगी पर्चा बनवाये।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें