Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsDemand for Justice Candlelight Vigil Held for Hindu Tourists Killed by Terrorists in Jammu and Kashmir

नम आंखों से कैंडल जला दी गई पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि, फूंके गए पुतले

Etah News - एटा में जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा मारे गए 28 हिंदू पर्यटकों की याद में कैंडल मार्च निकाला गया। शिक्षकों और समाजिक संगठनों ने इस घटना की निंदा की और पाकिस्तान तथा आतंकवाद के...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 28 April 2025 03:02 AM
share Share
Follow Us on
नम आंखों से कैंडल जला दी गई पहलगाम में मारे गए हिंदुओं को श्रद्धांजलि, फूंके गए पुतले

एटा। जम्मू कश्मीर की बैसरन घाटी में आतंवादियों द्वारा मारे गए 28 हिंदू पर्यटकों की मौत गम लोग भूले से भी नहीं भूल पा रहे हैं। हर तरफ बस एक ही मांग उठ रही है, पाकिस्तान और उसके पाले गए आतंवादी संगठनों से बेगुनाहों की मौत का बदला लिया जाए। जिस प्रकार आतंकियों ने हिंदुओं को मारा है उनको भी मिट्टी में मिला दिया जाए। इस मांग को लेकर हिंदू और समाजिक संगठन अपने-अपने ढंग से आक्रोश प्रदर्शन कर रहे हैं। शनिवार रात स्वामी विवेकानंद शिक्षा प्रसार समिति के बैनर तले शहर के सभी सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल, विद्या मंदिर एवं सरस्वती बालिका महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकओं एवं छात्र-छात्राओं ने संयुक्त रूप से 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर की बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा किए गए नरसंहार का विरोध किया। साथ ही दिवंगत आत्माओं की शांति के लिए शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए कैंडल मार्च निकाला। इसके बाद शहीद पार्क में शहीदे आजम सरदार भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष कैंडल जलाकर दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पाकिस्तान और आतंकवाद मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाते हुए तत्काल कार्रवाई किए जाने की प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से मांग की। इस दौरान केशव सरस्वती शिशु मंदिर के प्रबंधक,सीए अरविंद अग्रवाल ने घटना की आपबीती सुनाई। इसके बाद मातृ संस्था के संरक्षक क्षेत्रपाल उपाध्याय, अध्यक्ष चंद्रकांत मिश्रा, मंत्री संजीव गोयल एवं विद्या मंदिर के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार वार्ष्णेय, प्रबंधक अतुल राठी, प्रधानाचार्य राजीव गुप्ता आदि ने राष्ट्रपति संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार सारस्वत अग्रवाल एवं सीओ सिटी अशोक कुमार को सौंपा। इस अवसर पर मनमोहन राठी, मीरा माहेश्वरी, सर्वेश बाबू दीक्षित, विजय वार्ष्णेय, दिनेश पाल सिंह, बीएल वर्मा गुप्ता, सुधीर गुप्ता, विक्रम सिंह प्रेमी सहित सैकड़ो लोग मौजूद रहे।

शिक्षकों ने कैंडल मार्च निकाल दी शहीद पर्यटकों को श्रद्धांजलि

एटा। जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में आतंकी हमले में मारे गए निर्दोष पर्यटकों को श्रद्धांजलि देने के लिए शनिवार रात शहर के श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल, ब्राइटलैंड पब्लिक स्कूल, बीपीएस स्कूल, डॉ. लोकमनदास पब्लिक स्कूल, रीडर्स एकेडमी आदि विद्यालयों के शिक्षकों ने शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकाला। शहीद पार्क स्थित अमर शहीद सरदार शहीद भगत सिंह की प्रतिमा के समक्ष मृतकों की आत्मा की शांति और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने के लिए प्रार्थना की गई। इसके बाद सभी शिक्षक जीटी रोड होते हुए ठंडी सड़क स्थित डॉ. राजेंद्र प्रसाद की प्रतिमा पर पहुंचे वहां कैंडल जलाकर पुनः श्रद्धांजलि अर्पित की। कैंडल मार्च में मुख्य रूप से श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल के उप प्रधानाचार्य अनुपम शर्मा, डायरेक्टर अशोक यादव, इमरान कुरैशी, चंद्रेश सिंह, अशुतोष सिंह, मनोज शर्मा, अनुराधा चौहान, ब्राइटलैंड स्कूल से राजेश कुमार, दीपक सिंह, डॉ. लोकमान दास स्कूल से आशीष चौहान, अजीत सिंह, गौरव वर्मा आदि सभी शिक्षकों ने एक सुर में आतंकवाद का विरोध करते हुए राष्ट्रीय एकता और शांति का संदेश दिया।

जैथरा में आक्रोश के साथ हिंदू युवा वाहिनी ने फूंका पाकिस्तान का पुतला

जैथरा। रविवार को कस्बा जैथरा में हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष मोहित पाठक के नेतृत्व में सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ताओं ने एटा-अलीगंज मार्ग स्थित बस स्टैंड के नजदीक आतंकवाद पाकिस्तान पुतला फूंका। इसके साथ ही पाकिस्तान मुदार्बाद के नारे लगाते हुए प्रधानमंत्री संबोधित ज्ञापन पुलिस अधिकारी को सौंपा। इस दौरान नगर अध्यक्ष सचिन भामाशाह, ललित पांडेय, सोनी वशिष्ठ, हरेंद्र मोहन सारस्वती, सुधीर मिश्रा, राहुल पंडित, प्रशांत पंडित, सचिन गुप्ता, चुन्नालाल गुप्ता, आकाश मिश्रा, उपेंद्र चौहान, सचिन, रनवीर गुप्ता, सौरभ सक्सेना, अमन चौहान, बाबा हनुमान दास, अलकेश ठाकुर, ठाकुर भानु प्रतान सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

आर्य समाजियों ने दी दिवंगतों को श्रद्धांजलि, की कठोर कार्रवाई की मांग

एटा। रविवार को जिला आर्य उप प्रतिनिधि सभा के पदाधिकारियों ने जम्मू-कश्मीर की बैसरन घाटी में आतंकवादियों द्वारा मारे गए हिंदू पर्यटकों को श्रद्धांजलि देते हुए भारत सरकार से आतंकी मुल्जिमों को नष्ट करने का आग्रह किया। इसके साथ ही घटना में मारे गए लोगों के परिजनों को इस कष्ट से उबरने की प्रार्थना की। इस दौरान सिपाही लाल, आचार्य विनोद आर्य, सुरेश चंद्र शास्त्री, प्रताप सिंह, बृजेश, दक्ष गुप्ता, रामसनेही, राम बाबू, नेत्रपाल, स्वामी सत्यानंद, स्वामी योगानंद, सुषमा देवी, विमला आर्य सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें