परिचालक का बैग लेकर भागे बाइक सवार, एक पकड़ा
Etah News - दिल्ली से संडीला जा रही रोडवेज बस के परिचालक का बैग दो बाइक सवारों ने छीन लिया। इसमे लगभग 35 हजार रुपये थे। पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और दो की तलाश जारी है।
दिल्ली से संडीला जा रही रोडवेज बस के परिचालक को दो बाइक सवारों ने बैंग छींन लिया। इसमें पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया। दो आरोपियों की तलाश की जा रही है। परिचालक ने पुलिस को सूचना दी थी। जनपद अलीगढ़ के थाना क्वार्सी क्षेत्र के गांव किशनपुर निवासी विनोद कुमार पुत्र राजकुमार बुद्ध विहार डिपो परिचालक है। शुक्रवार की रात को रोडवेज बस दिल्ली से सण्डीला जा रही थी। थाना अलीगंज क्षेत्र के सिम्हौर ढाबा पर बस आकर रुकी। इसी समय एक व्यक्ति बस में चढ़ा और परिचालक की सीट पर रखा बैग इसमे लगभग 35 हजार रूपये रखे लेकर चला गया। सवारियों ने शोर मचाकर मुझे बताया कि एक व्यक्ति मेरा बैग लेकर चला गया है। जब तक मैं नीचे उतरा तो वह व्यक्ति नीचे खड़ी बाइक पर भाग रहा था। बाइक पर तनी लोग सवार थे। बैग ले जाने की सूचना पर आसपास के लोग एकत्रित हो गए। इसमें स्थानीय लोगों ने एक का नाम विशाल पुत्र रामअवतार निवासी नगला विरेया असदुल्लापुर थाना अलीगंज बताया। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस ने आरोपी विशाल गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से पांच हजार रुयये बरामद हुए है। अन्य दो आरोपियों की तलाश की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।