तीन साल में भी पूरा नही हुआ जलेसर रोडवेज बस डिपो का निर्माण कार्य
Etah News - उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जलेसर में रोडवेज बस डिपो का निर्माण कार्य तीन साल से अधिक समय से चल रहा है, जिसमें से केवल 80% कार्य पूरा हुआ है। निर्माण में देरी का कारण किश्तों का समय पर निर्गमन न होना...
उत्तर प्रदेश शासन ने घुंघरू नगरी जलेसर के लिए दी गई रोडवेज बस डिपो की सौगात साढ़े तीन साल बाद भी क्षेत्रीय लोगों के लिए सब दिन चले अढ़ाई कोस वाली कहावत चरितार्थ कर रही है। करीब्र 7.47 करोड़ रुपये की लागत से निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला का अस्सी फीसदी निर्माण कार्य ही पूरा हो सका है। 07 जनवरी 2022 को नगर के जलेसर-आगरा रोड स्थित गांव गुदाऊ के निकट जलेसर रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला निर्माण को शिलान्यास हुआ था। इस रोडवेज बस डिपो शिलान्यास कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सन्दीप जैन, क्षेत्रीय विधायक संजीव दिवाकर, सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड, अलीगंज विधायक सत्यपाल सिंह राठौर, पूर्व एमएलसी प्रत्येन्द्र पाल सिंह, मंडल अध्यक्ष ओमप्रताप सिंह बॉबी सहित एटा एवं कासगंज जनपद के विधायकों ने शिरकत की थी। दो वर्ष के अन्दर निर्माण कार्य पूरा होने पर इसके लोकार्पण की बात भी कहीं गयी थी। तीन साल बाद भी अभी तक बीस फीसदी कार्य अवशेष रह गया है।
समय से किश्तें अवमुक्त न होने से हुई देरी
नूहखेड़ा। निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला की कुल लागत 7.47 करोड़ रुपये निर्धारित की गई थी, जिसमे क्षेत्रीय विधायक के प्रयास के बावजूद पहली किश्त के रूप में सिर्फ बीस लाख रुपये निर्गत किए गए थे। द्वितीय किश्त बतौर कार्यदायी संस्था को पचास लाख रुपये निर्गत किए गए। इसके बाद सवा दो करोड़ रुपये की तीसरी किश्त गत 07 अगस्त 2023 को जारी की गई थी।
अस्सी फीसदी निर्माण कार्य हुआ पूरा
नूहखेड़ा। परिवहन निगम के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक एटा नरेश गुप्ता ने बताया कि जलेसर में रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला निर्माण कार्य अभी अस्सी फीसदी ही पूरा हो सका है। करीब बीस प्रतिशत कार्य अभी भी अवशेष रह गया है। फर्श, टाइल्स एवं फिनिशिंग आदि कार्य के साथ साथ कार्यशाला में डीजल चैंबर बनाने है। शासन से अभी लगभग डेढ़ करोड़ रुपये की आखिरी किश्त मिलना भी बाकी रह गया है।
तीन महीने में निर्माण कार्य हो जायेगा पूरा
निर्माणाधीन रोडवेज बस डिपो एवं कार्यशाला की कार्यदायी संस्था आवास विकास निगम अलीगढ़ के अधिशाषी अभियंता शशिमत कटियार ने बताया कि अभी इंटरलॉकिंग, फर्श, फिनिशिंग आदि करीब बीस फीसदी कार्य होना शेष रह गया हैं। इसके अलावा अभी करीब डेढ़ करोड़ रुपये की आखिरी किश्त भी शासन द्वारा अभी तक निर्गत नही की गयी है। यदि अभी आखिरी किश्त की धनराशि मिल जाती है तो संभवतः करीब तीन- चार महीने में निर्माण कार्य पूरा हो जाएगा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।