गांव मोहनपुर के दलित भीम आर्मी के साथ मिलकर पहुंचे कलक्ट्रेट
Etah News - गांव मोहनपुर में जातीय संघर्ष के बाद दलित समाज के लोग भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ कलक्ट्रेट पहुंचे। उन्होंने शिकायत की कि दलितों के साथ पिटाई की गई और पुलिस पक्षपात कर रही है। उन्होंने मांग की कि...

गांव मोहनपुर में हुए जातीय संघर्ष के बाद बुधवार को दलित समाज के लोग भीम आर्मी के पदाधिकारियों के साथ मिलकर कलक्ट्रेट पहुंचे और पूरे मामले में शिकायत की है। आरोप लगाए है कि दलितों के साथ भी पिटाई की गई थी। मांग की है कि दलितों के साथ कोई अत्याचार नहीं किया जाए और मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है। बुधवार को भीम आर्मी के पदाधिकारी गांव मोहनपुर के ग्रामीणों को साथ लेकर कलक्ट्रेट पहुंचे। पदाधिकारियों ने बताया कि डीएम से मुलाकात की गई। उनके सामने दलित समाज के लोगों को आई चोट के निशान भी दिखाए। बताया कि मेला के दौरान प्रतिमा को नहीं तोड़ा गया है। दलित समाज पर झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। ग्रामीणों का आरोप है कि पुलिस, प्रशासन पक्षपातपूर्ण कार्रवाई कर रही है। आरोप लगाए है कि मंगलवार दोपहर को हुए पथराव में लोधी समाज के लोगों ने उनके घरों पर आकर पथराव किया। पथराव के दौरान दर्जनों लोगों को काफी चोंटे आई हैं। पथराव में काफी नुकसान भी हुआ हैं। आरोप लगाए कि उनकी कोई भी सुनवाई नही हो रही है। प्रतिमा तोड़ने के गलत आरोप लगाए जा रहे हैं। प्रधानी के चुनाव के कारण ऐसा किया जा रहा है। भीम आर्मी के पदाधिकारियों ने मांग की है कि मामले में निष्पक्ष जांच की जाए और किसी भी दलित समाज के लोगों को झूठा न फंसाया जाए
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।