हैलो मैं ईडी से बोल रहा....डिजिटल हाउस अरेस्ट कर पीतल व्यवसाई से 23 लाख ठगे
Etah News - एक व्यापारी को साइबर अपराधियों ने ईडी का अधिकारी बताकर 23 लाख रुपये से अधिक की ठगी की। पीड़ित को धमकाते हुए कहा गया कि उसे मनी लॉन्ड्रिंग के आरोप में जेल जाना पड़ेगा। व्यापारी ने अपने फर्म के खातों से...
हैलो मैं ईडी से बोल रहा हूं। लाखों रूपये विदेश में भेजे हैं अब जुर्माना भरना पड़ेगा। अन्यथा जेल में जाना होगा। पीड़ित को साइबर अपराधी डिजिटल हाउस अरेस्ट करते हुए धमकाने लगा। इससे दहशत में आए व्यापारी से साइबर अपराधी के खाते में 23 लाख से अधिक रूपये डलवा लिए। रूपये डालने के बाद कॉल की। नंबर बंद हो गया। पीड़ित ने कोतवाली जलेसर में पहुंचकर मामले में तहरीर दी है। मामले की जांच साइबर अपराध थाना, जलेसर पुलिस करेगी। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला सराफा निवासी गिरीश चन्द्र बंसल ने बताया कि सूरज घुंघरू स्टोर के नाम से फर्म है। 26 नवंबर की सुबह आठ व्हाट्स एप पर अज्ञात कॉलर की कॉल आई। कॉल उठाने पर साइबर अपराधी ने खुद को ईडी का अधिकारी बताया और डिजिटल हाउस अरेस्ट करते हुए कहा कि तुमने मनी लॉड्रिंग के जरिए कई लाख रूपये विदेश में भेजे हैं। पीड़ित को धमकाने लगा। धमकाते हुए कहा कि जो विदेश में रूपया भेजा है उसका जुर्माना लगेगा। यदि जुर्माना नहीं भरा तो कई साल की जेल काटनी पड़ेगी। इससे वह घबरा गया। आरोपी ने पीड़ित को काफी धमकाया और पीड़ित को डिजिटल अरेस्ट कर लिया। पीड़ित काफी परेशान हो गया। पीड़ित के अनुसार वह काफी डर गए। फर्म के बैंक खाते से 18 लाख 78 हजार 588 रूपये, दूसरे खाते से चार लाख 40 हजार रूपये साइबर अपराधी के खाते में पड़वा लिए। चार लाख से अधिक रूपये आरटीजीएस के माध्यम से पड़वाएं। रूपये भेजने के बाद पीड़ित को पता चला कि उनके साथ धोखाधड़ी हुई है। कॉल करने पर नंबर भी बंद जा रहा है। गुरूवार को पीड़ित ने कोतवाली जलेसर में जाकर पुलिस को सूचना दी। जलेसर पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पुलिस आई वाले फोन से रहे सावधान
जलेसर पुलिस की ओर से एक जागरुकता का वीडियो जारी किया गया है। इसमें कोतवाली प्रभारी डा. सुधीर राघव ने अपील कि पुलिस आईडी लगे हुए फोटो वाले फोन से सावधान रहे। जब भी कोई ऐसी घटना हो तो पुलिस को तत्काल सूचना दे। इससे साइबर ठगी से बचा जा सके।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।