अश्लील वीडियो एडिट कर परिचालक को धमकाकर 34800 रूपये हड़पे
Etah News - एक परिचालक विजेन्द्र सिंह को 11 जनवरी को एक महिला की कॉल आई। बाद में साइबर अपराधी ने अश्लील वीडियो को एडिट कर उसे भेजा और जेल भेजने की धमकी दी। डर के मारे, पीड़ित ने 34,800 रुपये दिए। उसने साइबर...
अश्लील वीडियो को एडिट कर परिचालक को धमकाया और जेल भिजवा कर सजा करवाने की धमकी देते हुए खाते में हजारों रूपये पड़वा लिए। जानकारी होने के बाद पीड़ित ने साइबर क्राइम की हेल्पलाइन नंबर परे शिकायत दर्ज कराई है, जिसके बाद थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मोहल्ला पालीवालान निवासी विजेन्द्र सिंह परिवहन निगम में परिचालक है। पीड़ित के अनुसार 11 जनवरी को व्हाटस एप पर एक कॉल आई। कॉल उठाने पर एक महिला दिखी। जब तक वह कुछ समझ पाते और कुछ देर बाद ही कॉल कट गई। कुछ देर बाद साइबर अपराधी ने वीडियो को एडिट कर पीड़ित के पास भेजी और धमकाते हुए कार्रवाई कराने की धमकी देने लगे। धमकी देते हुए साइबर अपराधी ने जेल भिजवाने, सजा कराने की बात कही। जिससे पीड़ित ड़र गया। जिसका साइबर अपराधी ने फायदा उठाया और पीड़ित से रूपये मांग करने लगे। पीड़ित से 34800 रूपये पकड़वा लिए। साइबर अपराध की पीड़ित को जानकारी हुई। पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की शिकायत हेल्पलाइन नंबर पर की है। जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।