मोबाइल फोन हैक कर खाते से कर दिए थे 1.25 लाख का पार, कराएं वापस
Etah News - एक पीड़ित ने साइबर थाना में शिकायत की कि उसके मोबाइल फोन को हैक कर 1.25 लाख रुपये निकाल लिए गए। साइबर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की और पीड़ित के पैसे वापस कर दिए। रूपये लौटने के बाद पीड़ित ने पुलिस के...
मोबाइल फोन हैक कर खाते से रूपये निकाल लिए। शिकायत पर कार्रवाई करते हुए साइबर थाना पुलिस ने रूपये वापस करवाए। रूपये वापस होने के बाद पीड़ित ने पुलिस के कार्य की प्रशंसा की है। साइबर थाना प्रभारी आदेश कुमार ने बताया कि एक पीड़ित ने थाना आकर शिकायत की थी, जिसमें बताया था कि साइबर अपराधी ने फोन हैक कर लिया और खाते से 1.25 लाख रूपये निकाल लिए है। मैसेज आने के बाद पीड़ित को जानकारी हुई। खाते से रूपये निकलने के बाद पीड़ित के होश उड़ गए। मामले की शिकायत दर्ज कराई थी। साइबर थाना पुलिस ने कार्रवाई शुरू की। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 1.25 लाख रूपये वापस करवाए। रूपये वापस मिलने के बाद पीडित ने राहत की सांस ली है साथ ही साइबर थाना पुलिस के कार्य की प्रशंसा की है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।