वैरायटी शो में नृत्य-गायन कर युवाओं और बच्चों ने बिखेरी प्रतिभाएं
Etah News - एटा महोत्सव में गुरुवार रात वैरायटी शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों और डांस ग्रुप ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और कई...
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी (एटा महोत्सव) के भव्य पंडाल में गुरुवार रात वैरायटी शो का आयोजन किया गया, जिसमें स्कूली बच्चों और डांस ग्रुप के कलाकारों ने नृत्य और गायन प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। वैरायटी शो में एमडीएस पब्लिक स्कूल के बच्चों ने सरस्वती वंदना और ब्रज की होली, राधा-कृष्ण नृत्य, मयूर नृत्य आदि समूह नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद कुमारी जया भारती, आदित्य प्रताप सिंह, शीतल सिंह, कुमारी ट्विंकल, मोहित कश्यप सहित कई ग्रुप कलाकारों और करीब 70 स्कूली बच्चों ने प्रतिभाग कर एक से बढ़कर एक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ सकीट नगर पंचायत की पूर्व अध्यक्ष डॉ. किरन सिंह ने फीता काटकर किया।
नेत्र सर्जन डॉ. ललित कुमार अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रियांशी जैन, मलिखान सिंह लोधी, अमित जौहरी एडवोकेट, प्रीति चतुर्वेदी ने मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित किया। कार्यक्रम संयोजक जयप्रकाश वर्मा, सहसंयोजक शमशाद अली व कार्यक्रम संचालक दिनेश कुमार राजपूत, महेंद्र सिंह प्रजापति, कैलाश परदेशी, नरेंद्र कुमार गुप्ता, विवेक कुमार सिंह ने सभी प्रतिभागी बच्चों व कलाकारों का स्वागत किया तथा उन्हें ट्रॉफी, मेडल व प्रमाण पत्र देकर प्रोत्साहित किया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।