Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCT Scan Facility Initiated in District for Free Medical Services

पीपीपी मॉडल पर नई बिल्डिंग में शुरू होगी सीटी स्केन जांच, टीम पहुंची

Etah News - जनपद में सीटी स्केन की सुविधा शुरू करने के लिए शासन द्वारा प्रयास किए जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग की पहल पर सीटी स्केन मशीन लगाने के लिए स्थान का निरीक्षण किया गया। शासन की मंशा मरीजों को निशुल्क सीटी...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाThu, 16 Jan 2025 11:33 PM
share Share
Follow Us on

जनपद में सीटी स्केन की सुविधा शुरू करने के लिए शासन से प्रयास की ओर से प्रयास किए जा रहे हैं। गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग की पहल पर शासन से मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में सीटी स्केन जांच मशीन लगाये जाने के लिए स्थान देखने के लिए टीम पहुंची। सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने बताया कि जनपद में पीपीपी मॉडल पर सीटी स्केन जांच शुरू कराने के लिए शासन से निर्देश प्राप्त हुए है। इसके लिए शासन से एचबीएल कंपनी का निर्धारण किया गया है। इसके माध्यम से मेडिकल कालेज की नई बिल्डिंग में सीटी स्केन मशीन लगाने का कार्य किया जाएगा। इस दौरान टीम सदस्यों ने मेडिकल कालेज प्राचार्य डा. रजनी पटेल, सीएमएस डा. एस चंद्रा से भी मशीन लगाये जाने को लेकर सलाह-मशविरा किया है। सीएमओ ने बताया कि शासन की मंशा मरीजों को निशुल्क सीटी स्केन जांच सुविधा प्रदान करने की है। उसके लिए पीपीपी मॉडल पर सीटी स्केन मशीन का संचालन कराया जायेगा।

रेडियोलॉजिस्ट न होने से बंद पड़ी है सीटी स्केन मशीन

मेडिकल कालेज में पूर्व में लगायी गई सीटी स्केन मशीन रेडियोलॉजिस्ट न होने से बंद पड़ी हुई है। इस मशीन में ऑन स्क्रीन मरीज की स्थिति देखी जा सकती है। इसलिए इमरजेंसी में चिकित्सक की देखरेख में मरीज की सीटी करायी जाती है। मशीन पर ही मरीज की स्थिति देखकर इमरजेंसी में चिकित्सक मरीज को उपचार के लिए परामर्श दे सकते हैं। सीटी स्केन जांच रिपोर्ट मोबाइल देने के लिए भी मेडिकल कालेज प्रशासन की ओर से लगातार प्रयास किये जा रहे हैं।

स्थानांतरण के बाद भी अब तक नहीं आये रेडियोलॉजिस्ट

शासन के निर्देश पर जनपद चंदौली से स्थानांतरण पर एक फार्मासिस्ट डा. जवाहर लाल पांडेय को एटा स्वास्थ्य विभाग में भेजा गया है। दो जनवरी को स्थानांतरण आदेश में उनको जल्द से जल्द कार्यस्थल पर पहुंचकर कार्यभार संभालने को निर्देशित किया गया है। इसके बाद भी वह अभी तक जनपद में कार्यभार लेने के लिए नहीं पहुंचे है। रेडियोलॉजिस्ट का स्थानांतरण होने पर सीटी स्केन जांच सुविधा शुरू होने की उम्मीद जगी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें