दिल्ली, एनसीआर की ओर से लौट रही प्रवासी मजूदरों की भीड़
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली, एनसीआर से पलायन करके प्रवासी मजदूरों का काफिला जनपद आ रहा है। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में सवारियां...
बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण दिल्ली, एनसीआर से पलायन करके प्रवासी मजदूरों का काफिला जनपद आ रहा है। वहीं दिल्ली की ओर जाने वाली बसों में सवारियां ढूंढ़े नहीं मिल रही हैं। दिल्ली की ओर से जनपद आने वाली बसों में सवारियां फुलाफुल आ रही हैं। जनपद आने के बाद और आगे जाने वाली सवारियों की रोडवेज बस स्टैंड पर भीड़ लगी हुई है।
शनिवार को रोडवेज बस स्टैंड पर दिल्ली एनसीआर की ओर जाने वाली रोडवेज बसें कतार लगाकर कई-कई घंटों तक खाली खड़ी रही। इन बसों के चालक, परिचालक सवारियों को ढूंढ़ते रहे। उसके बाद भी बेहद कम सवारियां लेकर दिल्ली की ओर रवाना होते रहे। जबकि दिल्ली की ओर से जनपद आने वाली प्रत्येक रोडवेज बस के अलावा प्राईवेट बसों में बेसुमार प्रवासी मजूदर आते रहे। बस से उतरकर कर गांव देहात क्षेत्रों में जाने को वाहन ढूंढ़ते रहे। वहीं दिल्ली से एटा तक आने के बाद कानपुर, कन्नौज, बिल्हौर, लखनऊ, गोरखपुर यहां तक कि बिहार तक जाने वाले प्रवासी मजदूर आगे की यात्रा करने को बसें और अन्य वाहन ढूंढ़ते रहे। इसके कारण रोडवेज बस स्टैंड पर दिनभर यात्रियों की भीड़ लगी रही।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।