स्टेडियम में दो टीमों के बीच हुआ किक्रेट मैच
Etah News - राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तहत पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में क्रिकेट मैच हुआ। पत्रकार-11 ने 67 रन बनाकर चोला फाइनेंस टीम को लक्ष्य दिया। चोला फाइनेंस ने 7 विकेट से जीत...
राजकीय जिला कृषि एवं औद्योगिक विकास प्रदर्शनी के तहत पंडित गोविंद बल्लभ पंत स्टेडियम में क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। क्रिकेट प्रतियोगिता में पत्रकार-11 और चोला फाइसेंस टीम के मध्य मैच हुआ। मैच में चोला फाइनेंस टीम ने सात विकेट से जीत लिया। कार्यक्रम संयोजक अखिल दीक्षित ने बताया कि शनिवार को स्टेडियम में हुए क्रिकेट मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पत्रकार-11 टीम ने 67 रनों का लक्ष्य चोला फाइनेंस टीम को दिया। चोला फाइनेंस टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मैच को सात विकेट से जीत लिया। पत्रकार-11 की ओर से सुनील यादव ने 22 रन बनाकर दो विकेट लिये। चोला फाइनेंस टीम की ओर से अनुज ने 32 और आनंद ने 13 रन बनाये।
दूसरा मैच रविवार को लालपुर और एएसए टीम के मध्य खेला गया। इसमें लालपुर टीम ने 10 ओवर में 123 रन का लक्ष्य एएसए टीम को दिया। जबाव में खेलते हुए एएसए टीम ने 10 ओवरों में 96 रन पर ऑल आउट गई। मैच में लालपुर की टीम ने मैच 26 रनों से जीत लिया। लालपुर की ओर से युवराज ने 75 रनों की पारी खेली और दो विकेट लिये। मैच के दौरान सह संयोजक अमित शर्मा, दिनेश चौधरी, अंकित यादव, सचिन यादव, रवि यादव, सचिन शर्मा मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।