Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCourt Orders Removal of Illegal Occupation Near Jain Temple in Shikohabad

जैन समाज के मंदिर की जगह कराई गई खाली

Etah News - शिकोहाबाद रोड पर जैन समाज के मंदिर के पास अवैध कब्जा हटाया गया। कोर्ट के आदेश पर अमीन और नगर पुलिस ने कार्रवाई की। विवाद कई वर्षों से चल रहा था और हाल ही में कोर्ट ने समिति के पक्ष में फैसला सुनाया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 4 Jan 2025 11:18 PM
share Share
Follow Us on

शिकोहाबाद रोड स्थित जैन समाज के मंदिर के पास किए गए अवैध कब्जे को खाली कराया गया। अमीन के साथ-साथ नगर पुलिस मौके पर पहुंची। कोर्ट के आदेश पर यह कार्रवाई की गई। कई सालों से विवाद चल रहा था। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा। शिकोहाबाद रोड पर जैन समाज का नशिया जी मंदिर है। मंदिर की जमीन पर एक परिवार ने कब्जा किया था, जिसे हटाने के लिए कहा गया। कब्जा नहीं हटाया गया। वर्ष 1994 में वाद दायर किया गया। श्री जैन शिक्षा समिति अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन ने वाद दायर किया गया। सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट में कैलाश चन्द्र जैन बनाम अंसारी बेगम के बीच वाद चल रहा था।

कुछ दिन पहले कोर्ट ने समिति के पक्ष में फैसला सुनाया गया और आदेश दिया कि अवैध कब्जा को खाली कराया जाए। शनिवार को कोर्ट का आदेश नगर पुलिस के पास पहुंचा। शनिवार को अमीन देवेश कुमार, एसआई नरेन्द्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। अवैध कब्जा को खाली कराया गया। समिति अध्यक्ष कैलाश चन्द्र जैन के अनुसार सिविल जज सीनियर डिवीजन कोर्ट ने उनके पक्ष में फैसला सुनाया। इसके बाद शनिवार को अवैध कब्ज हटवाया गया है। एसआई नरेन्द्र सिंह ने बताया कि शनिवार को कोर्ट का आदेश आया। इसके बाद जमीन खाली कराई गई है। जैन समाज के मंदिर की जमीन बताई गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें