Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCountdown to Board Exams 2025 Begins 92 Centers 3050 Supervisors Security Measures in Place

बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू, सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने चेक किये स्ट्रांगरूम

Etah News - बोर्ड परीक्षा 2025 की तैयारी शुरू हो गई है। 24 फरवरी से 92 केन्द्रों पर हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षा होगी। 3050 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है। प्रश्न पत्रों की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 22 Feb 2025 06:10 PM
share Share
Follow Us on
बोर्ड परीक्षा की उल्टी गिनती शुरू, सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने चेक किये स्ट्रांगरूम

बोर्ड परीक्षा 2025 की उल्टी गिनती शुरू हो गई है। बोर्ड से लेकर माध्यमिक शिक्षा विभाग की नजर शांतिपूर्वक परीक्षा संपन्न कराने को चल रही तैयारियों को अंतिम रूप देने में लगी हुई है। शुक्रवार रात्रि में सेक्टर, स्टेटिक मजिस्ट्रेट एवं राजकीय विद्यालय के प्रधानाचार्यों ने केन्द्रों पर बने स्ट्रांगरूम को चेक कर प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा। डीआईआईएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि बताया कि 24 फरवरी से जिले के 92 केन्द्रों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा आयेाजित होनी है। परीक्षा आयोजन के लिए केन्द्रों पर प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाएं पहुंच गई है। स्ट्रांगरूम में रखी डबल लॉक वाली अलमारियों में प्रश्न पत्र सुरक्षित रखवाए गए हैं। प्रश्न पत्रों की निगरानी 24 घंटे सीसीटीबी कैमरों के माध्यम से कराई जा रही है। शुक्रवार रात्रि में सेक्टर, स्ट्रैटिक मजिस्ट्रेट, राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यों ने तीन दर्जन से अधिक परीक्षा केन्द्रों में स्ट्रांगरूम में रखे प्रश्न पत्रों की सुरक्षा व्यवस्था को परखा है। सेक्टर मजिस्ट्रेटों ने परीक्षा केन्द्रों पर स्ट्रांग रूम सुरक्षा व्यवस्था चेक करने के साथ-साथ केन्द्र पर बोर्ड की मंशा के अनुरूप व्यवस्थायें सुनिश्चित करने को निर्देश दिए हैं। डीआईओएस ने हरहाल में शांतिपूर्वक बोर्ड परीक्षा आयोजित कराई जाएगी। परीक्षा की सुचिता प्रभावित करने वाले के विरूद्ध एफआईआर दर्ज करायी जाएगी।

3050 कक्ष निरीक्षक करायेंगे बोर्ड परीक्षा

डीआईओएस डा. इंद्रजीत सिंह ने बताया कि 24 फरवरी से बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन होगा। इसके लिए सभी व्यवस्थाओं को अंतिम रूप दिया जा रहा है। 92 केन्द्रों पर हाईस्कूल, इंटरमीडिएट की परीक्षा आयोजित कराने के लिए 3050 कक्ष निरीक्षकों की ड्यूटी लगायी गई है। माध्यमिक शिक्षा विभाग के 1265, बेसिक शिक्षा विभाग के 1721 कक्ष निरीक्षक ड्यूटी पर लगाए हैं। केन्द्रों पर केन्द्र व्यवस्थापक, सह केन्द्र व्यवस्थापक की ड्यूटी शांतिपूर्वक परीक्षा आयोजन को ड्यूटी लगाई गई है।

92 केन्द्रों पर आयोजित होनी बोर्ड परीक्षा

डीआईओएस ने बताया कि 24 फरवरी से जिले में बनाए गए 92 केन्द्रों परीक्षा का आयोजन होगा। प्रश्न पत्र पहुंचने के बाद सभी केन्द्रों की 24 घंटे निरंतर ऑनलाइन मॉनीटरिंग की जा रही है। उन्होंने बताया कि बोर्ड परीक्षा के लिए जिले में 57,695 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। इसमें हाईस्कूल के 28,547 परीक्षार्थियों में 16,364 छात्र और 12,183 छात्राए हैं। इंटरमीडिएट के 29,148 परीक्षार्थियों में 17,332 छात्र और 11,812 छात्राएं शामिल हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें