डीएम ने 15 लाख रुपये मांगने वाला चकबंदी लेखपाल को किया निलंबित
सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने जलेसर तहसील के चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार को 15 लाख रुपये की रिश्वत मांगने पर निलंबित कर दिया। यह कार्रवाई एक ऑडियो वायरल होने के बाद की गई, जिसमें लेखपाल ने किसान...
सोमवार को डीएम प्रेमरंजन सिंह ने जमीन के मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपये रिश्वत मांगने वाले जलेसर तहसील में तैनात चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। डीएम ने यह कार्रवाई रविवार को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल होने के बाद की गई हैं। जलेसर तहसील क्षेत्र के गांव शाहनगर टिमरुआ में तैनात चकबंदी लेखपाल मुकेश कुमार को एक किसान से 15 लाख रुपये की रिश्वत मांग करना भारी पड़ गया। ऑडियो वायरल होने के बाद डीएम प्रेम रंजन सिंह ने रिश्वत मांगने तथा एंटी भूमाफिया एवं एससीएसटी एक्ट के तहत झूठें मुकद्दमे में फंसवाकर किसान को जेल भिजवाने की धमकी देने के गंभीर आरोपों के बाद लेखपाल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। वायरल ऑडियो में लेखपाल मुकेश कुमार ने ग्राम प्रधान से बातचीत करते हुए नगला गंगा निवासी किसान भगवान दास से उनकी 5 बीघा जमीन के मामले को रफा-दफा करने के लिए 15 लाख रुपये की मांगे गये थे।
वायरल वीडियो ने रविवार को मचा दिया था हड़कंप
एटा। रविवार को सोशल मीडिया पर ऑडियो वायरल होने के बाद जिला प्रशासन में हड़कम्प मच गया था। वायरल ऑडियो में लेखपाल भगवान दास को धमकी देते हुए कह रहा है कि यदि पैसा नहीं दिया तो एफआईआर दर्ज कराकर एंटी भू-माफिया एक्ट एवं एससीएसटी एक्ट के तहत कार्रवाई करा दी जाएगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।