नगर पालिका कार्यों की जांच को पहुंची लोकायुक्त टीम, निरीक्षण मिली खामियां
नगर पालिका परिषद में गोलमाल और मानकों की अनदेखी की शिकायत पर लोकायुक्त टीम जलेसर पहुंची। जांच में एसडीएम, खंड विकास अधिकारी और लोक निर्माण विभाग के अवर अभियंता शामिल हुए। फाइलों का अवलोकन और स्थलीय...
नगर पालिका परिषद से कराए जा रहे कार्यों में गोलमाल और मानकों की अनदेखी की शिकायत पर मंगलवार को लोकायुक्त टीम जलेसर पहुंची। टीम सदस्यों ने जलेसर पहुंचकर शिकायत के आधार पर कार्यों की जांच की। निरीक्षण के दौरान एसडीएम जलेसर भी साथ रहे। जांच के क्रम में एसडीएम विपिन कुमार मोरल, खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद, लोक निर्माण विभाग अवर अभियंता अमित कुमार ने प्रात 10 बजे नगर पालिका पहुंचे। वहां मौजूद पालिका अध्यक्ष गौरी देवी वर्मा की मौजूदगी में जांच कार्य प्रारंभ किया। फाइलों का अवलोकन कर स्थलीय निरीक्षण किया। बड़े पैमाने पर रिपेयरिंग कार्य में कमियां पाई गई। टीम ने हैडपंप में भी गड़बड़ी होने की आशंका व्यक्त की। जांच कमेटी सदस्य खंड विकास अधिकारी पीएस आनंद ने बताया कि पेच वर्क के कार्य का स्थलीय निरीक्षण किया गया। मौजूदा समय में भी भारी कमियां मिलीं। अवर अभियंता अमित कुमार यादव एवं अन्य कर्मियों के सहयोग से फाइलों का अवलोकन किया जा रहा है। ताकि दूध का दूध पानी का पानी किया जा सके। निरीक्षण में जो भी कमियां मिलेगी। उन्हें उजागर किया जाएगा। संबंधितयों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
पालिका में चल रहे गोलमाल की दो माह पूर्व हुई थी शिकायत
जलेसर। नगर के मोहल्ला महावीरगंज निवासी पवन तिवारी ने पालिका में चल रहे गोलमाल को उजागर करने के लिए एक माह पूर्व लोकायुक्त से शिकायत की थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए लोकायुक्त ने डीएम एटा को टीम बनाकर जांच कराने को निर्देशित किया था। डीएम ने तीन सदस्यीय कमेटी गठित कर मामले की जांच कराई जा रही है। एक माह पूर्व एसडीएम सीट पर कोई अधिकारी न होने से जांच में विलंब हुआ। एसडीएम विपिन कुमार मोरल ने जांच कार्य प्रारंभ किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।