बेसिक शिक्षा निदेशक पर भारी पड़ी खण्ड शिक्षा अधिकारी जलेसर
बेसिक शिक्षा विभाग की महिला खंड शिक्षा अधिकारी नीलम सिंह का स्थानांतरण आदेश जारी हुए 105 दिन बीत चुके हैं, लेकिन उन्हें अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया गया है। यह मामला चर्चा का विषय बना हुआ है क्योंकि...
बेसिक शिक्षा विभाग में तैनात एक महिला खंड शिक्षा अधिकारी के चर्चे हर ब्लॉक में है। बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश से करीब साढ़े तीन महीने पूर्व स्थानांतरण आदेश के बाबजूद अभी तक यह जनपद से कार्यमुक्त तक नहीं हुई है। बेसिक शिक्षा निदेशक उत्तर प्रदेश ने गत 30 जून 2024 को एक स्थानांतरण आदेश जारी किया। इसमें प्रदेश के करीब 34 खंड शिक्षा अधिकारियों के तबादले किए गए थे। इसमें खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर नीलम सिंह का स्थानांतरण एटा से अलीगढ़ के लिए किया गया था। करीब 105 दिन बीत जाने के बाबजूद खंड शिक्षा अधिकारी जलेसर नीलम सिंह को अलीगढ़ के लिए कार्यमुक्त नहीं किया गया है। बेसिक शिक्षा निदेशालय से बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय को इस संदर्भ में स्मृति पत्र भी भेजा जा चुका है। इसके बावजूद भी बीईओ जलेसर को कार्यमुक्त नहीं किया जाना चर्चा का विषय बना हुआ है।
जलेसर ब्लॉक खंड शिक्षाधिकारी के स्थान अन्य कोई जनपद में नहीं आया है। इसलिए उनको अभी तक कार्यमुक्त नहीं किया जा सका है।-दिनेश कुमार, बीएसए, एटा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।