Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाConnection carts of electricity defaulters uprooted meters in the city

शहर में बिजली बकायेदारों के कनेक्शन कार्ट, मीटर उखाड़े

दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल के 95 बकायेदारों की बिजली काटकर मीटर उखाड़ लिए। विभागीय अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी यह लोग बिल जमा नहीं कर रहे...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 21 March 2021 10:21 PM
share Share

दस हजार रुपये से ज्यादा बिजली बिल के 95 बकायेदारों की बिजली काटकर मीटर उखाड़ लिए। विभागीय अधिकारियों की चेतावनी के बाद भी यह लोग बिल जमा नहीं कर रहे थे।

एक मुश्त सरचार्ज समाधान योजना चलने के बाद भी शहर के 8600 बकाएदार उपभोक्ता पुराना बिल भुगतान नहीं कर रहे हैं। इसके कारण विद्युत वितरण शहरी खंड के अधिकारी कर्मचारी बकाएदारों के कनेक्शन काटने के साथ उनके मीटर भी उखाड़ रहे है। रविवार को शहर के मोहल्ला किदवई नगर, कैलाशगंज, जगन्नाथपुरी, गली बल्देव सहाय, शृंगार नगर, भगीपुर, शांति नगर, दिनेश नगर, आवास विकास कॉलोनी, सुनहरी नगर सहित अन्य कई मोहल्लों में 95 बकाएदारों के कनेक्शन काटे गए। इसमें से 55 बकाएदारों के कनेक्शन काटने के साथ उनके मीटर केबल भी उखाड़ लिए गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें