Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाConflict Erupts Over Samadhi Construction Near Temple in Aliganj

गांव तहला में समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद

रविवार को अलीगंज के गांव तहला में मंदिर परिसर के पास समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने स्थिति को नियंत्रित किया। महाराज अजय दास गिरी की समाधि...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 17 Nov 2024 11:09 PM
share Share

रविवार को अलीगंज के गांव तहला में मंदिर परिसर के पास समाधि बनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने विवाद को शांत कराया। समाधि बनवाई गई। थाना अलीगंज के गांव तहला में मां जानकी मंदिर का निर्माण महाराज अजय दास गिरी ने करवाया था और 45 वर्षों से मंदिर की देखरेख कर रहे थे। 12 साल की उम्र में ही महाराज अजय दास गिरि बहन राम बेटी के घर रहने आ गए थे। 16 नवंबर को महाराज अजय दास गिरि की मृत्यु हो गई। जिनकी समाधि मां जानकी मंदिर परिसर में बना रहे थे। जिस बात को लेकर गांव के कुछ लोग मना कर रहे थे।

विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी पर कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बातों को सुना। विवाद को शांत कराया। पुलिस की देखरेख में मंदिर परिसर में ही महाराज अजय दास गिरी की समाधि बनवाई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें