गांव तहला में समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में हुआ विवाद
रविवार को अलीगंज के गांव तहला में मंदिर परिसर के पास समाधि बनाने को लेकर दो पक्षों में विवाद हुआ। पुलिस को सूचना दी गई, जिसके बाद थाना प्रभारी ने स्थिति को नियंत्रित किया। महाराज अजय दास गिरी की समाधि...
रविवार को अलीगंज के गांव तहला में मंदिर परिसर के पास समाधि बनाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। मामला बढ़ता देख पुलिस को सूचना दी गई। थाना प्रभारी ने विवाद को शांत कराया। समाधि बनवाई गई। थाना अलीगंज के गांव तहला में मां जानकी मंदिर का निर्माण महाराज अजय दास गिरी ने करवाया था और 45 वर्षों से मंदिर की देखरेख कर रहे थे। 12 साल की उम्र में ही महाराज अजय दास गिरि बहन राम बेटी के घर रहने आ गए थे। 16 नवंबर को महाराज अजय दास गिरि की मृत्यु हो गई। जिनकी समाधि मां जानकी मंदिर परिसर में बना रहे थे। जिस बात को लेकर गांव के कुछ लोग मना कर रहे थे।
विवाद बढ़ता देख मामले की सूचना पुलिस को दे दी गई। जानकारी पर कोतवाली प्रभारी अलीगंज निर्दोष सिंह सेंगर मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों की बातों को सुना। विवाद को शांत कराया। पुलिस की देखरेख में मंदिर परिसर में ही महाराज अजय दास गिरी की समाधि बनवाई। इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल मौजूद रहा।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।