पॉक्सों एक्ट की 13वीं पर किया जागरुक
कोलकाता में डॉक्टर बिटिया की रेप के बाद हत्या के मामले ने चिंता बढ़ा दी है। एटा के लोगों ने पॉक्सो एक्ट की 13वीं बरसी पर जागरूकता अभियान चलाया। कार्यक्रम में वकीलों ने रेप के मामलों में कानून की कमी...
कोलकाता में डॉक्टर बिटिया की रेप के बाद हुई हत्या के मामले को लेकर चिंता व्यक्त की गई। बुधवार को हम एटा के लोग संस्था के तत्वावधान में पॉक्सो एक्ट की 13वीं बरसी पर पत्रक वितरण कर जन जागरूकता अभियान कचहरी चौराहे पर चलाया गया। कार्यक्रम संयोजक पंकज कुमार ने कहा कि डॉक्टर बिटिया कि रेप पर भी राजनीति हुई। महामहिम की चिंता भारत के जब प्रत्येक नागरिक की वैधानिक चिंता है। दिनेश यादव ने कहा कि शून्य सहिष्णुता के सिद्धांत पर आधारित पॉक्सो रेप कानून के होते हुए भी जनता को आंदोलन करना पड़े यह सोचकर दुख होता है। भारत में विधि का शासन नहीं है अतः पॉक्सो एक्ट की 13वीं बरसी पर तथा रेप की घटनाओं पर जिम्मेदार लोकसेवक कार प्रणाली की समीक्षा करने का अवसर है। नैना शर्मा एडवोकेट ने कहा कि जिला कचहरी की वकालत के समय पीड़ित अपराधी से जब मेरा प्रत्यक्ष संपर्क हुआ उससे बार-बार मिलने पर मुझे अपराधियों की कामुक शिशकियों के शोर में पीड़ितों की दुख भरी शिशिकियों को महसूस किया है। देवेन्द्र लोधी एडवोकेट ने कहा कि गरीब पिछड़े दलित बेटियों एवं महिलाओं के साथ हो रहे उत्पीड़न पर चिंता व्यक्त की। इस अवसर पर रणवीर सिंह, दीपक तिवारी, प्रशांत पुंडीर, राजपाल सिंह, जसवीर राजपूत, श्याम वीर सिंह यादव, कैलाश राजपूत सहित आदि अधिवक्तागण उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।