Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाCold Weather and Pollution Increasing Health Risks for Elderly Heart Attacks and BP Issues

सर्द मौसम, प्रदूषण से बुजुर्गों का बढ़ने लगा ब्लड प्रेशर, दो की मौत

सर्द मौसम और प्रदूषण के कारण बुजुर्गों में सांस फूलने और बढ़ते ब्लड प्रेशर की समस्या बढ़ रही है। मंगलवार को दो बुजुर्गों की हार्ट अटैक से मृत्यु हो गई। मेडिकल कालेज में 60% मरीज बीपी और हार्ट अटैक की...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 19 Nov 2024 05:58 PM
share Share

सर्द मौसम और प्रदूषण से बुजुर्गों की सांस फूलने लगी हैं। बढ़ते ब्लड प्रेशर से लोगों में हार्ट अटैक का भी खतरा बढ़ रहा है। मंगलवार को मेडिकल कालेज की इमरजेंसी में बीपी ऊपर-नीचे होने, हार्ट अटैक पड़ने से दो बुजुर्गों ने दम तोड़ दिया है। मेडिकल कालेज में आने वाले 60 फीसदी मरीज बीपी से होने वाली समस्या, हार्ट अटैक की समस्या वाले पहुंच रहे हैं, जिनको प्राथमिक उपचार के बाद वार्ड में भर्ती कराया जा रहा है। हालत गंभीर होने पर रेफर किया जाता है। मंगलवार रात्रि में गांव धरमपुरा निवासी 65 वर्षीय डौल कुमारी पत्नी रामप्रकाश को परिजन बीपी ऊपर-नीचे होने पर मेडिकल कालेज इमरजेंसी लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उनको जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। साथ में मौजूद परिजनों ने बताया कि मौसम सर्द होने के बाद डौल कुमारी का ब्लड प्रेशर कभी अधिक और कम होने लगा। इसी दौरान उनको दस्त भी होने लगे। बीपी की दवा खिलाने पर भी नियंत्रित नहीं हुआ। उनको लेकर मेडिकल कालेज इमरजेंसी पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने जांच करने के बाद मृत घोषित कर दिया। मोहल्ला जाटवपुरा निवासी राजेन्द्र पुत्र जमुना प्रसाद को मध्यरात्रि में हार्ट अटैक आने पर परिजन इमरजेंसी में लेकर पहुंचे। जहां पर चिकित्सकों ने उनको मृत घोषित कर दिया। परिजनों ने बताया कि सर्द मौसम और प्रदूषण के कारण उनको सांस लेने में दिक्कत के साथ सीने में दर्द की शिकायत हुई। जिस पर उनको उपचार के लिए मेडिकल कालेज लाया गया। जहां चिकित्सक ने जांच के बाद मृत घोषित कर दिया।

एनसीडी में 70 से 80 बुजुर्ग महिला-पुरुष पहुंच रहे है ब्लड प्रेशर जांचने

सर्द मौसम के साथ-साथ प्रदूषण बढ़ने से लोगों को बीपी की समस्या बढ़ गई है। मेडिकल कालेज में संचालित एनसीडी में ब्लड प्रेशर की जांच कराने के लिए बड़ी तादात में बुजुर्ग पहुंच रहे है। एनसीडी में प्रतिदिन 70 से 80 बुजुर्ग महिला-पुरुष बीपी की जांच कराकर मेडिसिन ओपीडी में चिकित्सकों से उपचार को परामर्श दे रहे है। चिकित्सक बीपी वाले बुजुर्गों को सर्द मौसम में घर से बाहर कम निकलने। निकलने पर मास्क लगाकर रखने। सर्द मौसम से बचाव को गरम कपड़े पहनने की सलाह दे रहे हैं।

जनपद में एक्यूआई दिन में कर रहा है उतार-चढ़ाव

वातावरण में सफेद परत की छाए रहने को लोग कोहरा के साथ-साथ प्रदूषण भी मान रहे हैं। इस वजह से बुजुर्ग और बच्चे अधिक परेशान हो रहे हैं। मौसम, प्रदूषण से बचाव के बाद भी इनको परेशानी हो रही है। परेशानी होने पर परिजन चिकित्सकों से परामर्श लेकर उपचार एवं बचाव कर रहे है। मंगलवार को जिलेमें एक्यूआई 111 तक पहुंच गया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें