Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाCMO Inspects VHND Session and BPHL Lab Ensures Full Vaccination

सीएचसी बागवाला में सीएमओ ने ब्लॉक पब्लिक हैल्थ लैब देखी

बुधवार को सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने वीएचएनडी सत्र का निरीक्षण किया। उन्होंने सीएचसी बागवाला में बीपीएचएल लैब की जांच की, जहां विभिन्न प्रकार की स्वास्थ्य जांचें की जा रही हैं। सीएमओ ने एएनएम को...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाWed, 27 Nov 2024 05:17 PM
share Share

बुधवार को वीएचएनडी सत्र का सीएमओ डा. उमेश कुमार त्रिपाठी ने भ्रमण कर निरीक्षण किया। भ्रमण दौरान सीएमओ ने सीएचसी बागवाला पर ब्लॉक पब्लिक हैल्थ लैब का निरीक्षण किया। निरीक्षण में सीएमओ ने एमओआईसी डा. नीतू से लैब में होने वाली जांच के बारे में जानकारी ली। जिनका लाभ जनमानस को मिल रहा है। बुधवार को सीएमओ ने ब्लॉक शीतलपुर के चाचरमऊ, गढियाआर में वीएचएनडी सत्र का स्थलीय भ्रमण किया। निरीक्षण में उन्होंने एएनएम और सीएचओ से बच्चों के टीकाकरण के बारे में जानकारी ली। उसके बाद सीएचसी बागवाला पर नवनिर्मित बीपीएचएल लैब का निरीक्षण किया। जहां पर मरीजों की सभी प्रकार की जांच की जा रही है। एमओआईसी डा. नीतू ने बताया कि बीपीएचएल में मरीजों को सीबीसी, एलएफटी, केएफटी, लिक्विड प्रोफाइल आदि जांच की जा रही है। सीएमओ ने इसके उपरांत वीएचएनडी की सांयकालीन समीक्षा बैठक सीएचसी बागवाला पर की। जिसमें एएनएम को शत-प्रतिशत टीकाकरण करने के लिए निर्देशित किया। सीएचओ को आयुष्मान आरोग्य मंदिर को एन क्वास क्वालिफाई कराने के लिए जनवरी 2025 तक सभी मानक पूर्णकरने को निर्देश दिए। बैठक में एमओआईसी, सुपरवाइजर, एएनएम और सीएचओ मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें