Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाClosure of Lohari Kheda Post Office Causes Distress for Account Holders Amid Fund Mismanagement

लोहरी खेड़ा का नहीं खुला डाकखाना, खाताधारक रहे परेशान

गांव लोहारी खेड़ा के डाकघर का सोमवार को बंद रहना खाताधारकों के लिए परेशानी का कारण बना। खाताधारकों को पता चला कि उनके खातों में धनराशि नहीं है, जिससे शादी जैसे खर्चों के लिए पैसे नहीं मिल पा रहे हैं।...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 18 Nov 2024 07:04 PM
share Share

गांव लोहारी खेड़ा स्थित डाकघर सोमवार को बंद रहा। पासबुक लेकर पहुंचे खाताधारकों परेशानी रही। काफी देर तक खाताधारक डाकघर खुलने के इंतजार में खड़े रहे जब डाकघर नहीं खुला तो चले गए। बता दें कि राजा का रामपुर की शाखा उप डाकघर लोहारी खेड़ा में है जिसमें कई खातों की धनराशि के साथ गोलमाल किया गया। मामला सामने आने के बाद ब्रांच पोस्ट मास्टर राम खिलाड़ी को निलंबित कर दिया गया था। जानकारी पर खाताधारक पहुंचे तो उन्हे पता चला कि उनके खाते में धनराशि ही नहीं है। रूपये न होने के कारण लोगों को शादी के लिए रूपये नहीं मिल पा रहे है। ग्रामीणों का कहना है कि बड़ी संख्या में धनराशि लोगों ने अपने-अपने खातों में जमा की थी लेकिन किताबों में धनराशि दर्ज नहीं है। कई लोगों ने केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण योजना कन्या समृद्धि योजना के तहत खाते खुलवाए थे उसमें भी गोलमाल हो गया।

समय समय पर होता है वैरिफिकेशन

लोहारी खेड़ा स्थित उपडाकघर में ग्रामीणों ने भरोसा करके पाई पाई जोड़कर रूपया जमा किया था। जरूरत पड़ने पर रूपया नहीं मिल रहा है। इसे लेकर आरोप लग रहे है कि विभागीय अधिकारियों की लापरवाही के कारण भी यह स्थिति बनी है। जब समय समय पर खातों का वेरिफिकेशन होता है, तब यह मामला सामने क्यों नही आया, जिसे लेकर कई सवाल उठ रहे है। बताया जा रहा है कि हर 3 महीने में ओवर्सियर, एक साल में इंस्पेक्टर, 2 साल में उच्चाधिकारी खातों का वेरिफिकेशन,ऑडिट करते हैं। उसके बाद भी किसी को जानकारी तक नहीं हो पाई।

पूरे प्रकरण में तीन सदस्यीय टीम जांच कर रही है। एसडीआई सचिन वर्मा जांच कर रहे है, जितने भी वहां पर खाता चल रहे हैं और ब्रांच पोस्ट मास्टर द्वारा जितना भी कार्य किया गया है सबका सत्यापन का कार्य चल रहा है। जब रिपोर्ट आएगी उसके बाद सबको क्लेम दिया जाएगा। टीम वहां पर मौजूद रहेगी जो भी खाता डायरेक्ट है वह अपने तथ्य सामने रखें यदि डाकघर बंद रहा तो उसकी भी जांच कराई जाएगी। किसी को डरने की जरूरत नहीं है।

नीलेंद्र कुमार दुबे, डाक अधीक्षक मुख्य डाकघर एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें