एटा के सीजेएम का मेरठ मेडिकल कालेज में निधन
Etah News - एटा में कोरोना संक्रमण के कहर का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है। एटा के सीजेएम अमित कुमार का कोरोना संक्रमण से मेरठ मेडिकल कालेज में शनिवार को निधन...
एटा में कोरोना संक्रमण के कहर का अंदाज इसी से लगाया जा सकता है। एटा के सीजेएम अमित कुमार का कोरोना संक्रमण से मेरठ मेडिकल कालेज में शनिवार को निधन हो गया। सीजेएम के निधन पर अधिवक्ताओं ने शोक संवेदना जतायी हैं।
जनपद में 15 दिन पूर्व हापुड़ से स्थानांतरित होकर सीजेएम पद पर अमित कुमार आए थे। उसके बाद वह एटा न्यायालय में एक दिन ही कार्य कर सके थे। दूसरे दिन ही कोरोना पॉजिटिव आ गए। कोरोना पॉजिटिव के बाद वह होम क्वारंटीन हो गए। आठ दिन पूर्व हालत गंभीर होने पर उनको मेरठ मेडिकल कालेज में उपचार को रेफर किया गया। जहां वह तीन दिन से वेंटीलेटर पर चल रहे थे। शनिवार को उनका कोरोना उपचार के दौरान निधन हो गया।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।