Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCentral and State Teams Inspect Blood Bank Renovation and Registration at Medical College

ब्लड बैंक नवीनीकरण-ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण को खामियां जल्द होगी दूर

Etah News - मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक नवीनीकरण और ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण के लिए केंद्रीय और राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में कुछ मामूली कमियां पाई गईं। टीम ने पंखे और परदे हटाने की सलाह दी, और...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSat, 5 April 2025 12:22 AM
share Share
Follow Us on
ब्लड बैंक नवीनीकरण-ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण को खामियां जल्द होगी दूर

मेडिकल कालेज में ब्लड बैंक नवीनीकरण, ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण के लिए शुक्रवार के केन्द्रीय और राज्य स्तरीय टीम ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में मामूली कमियों को छोड़कर सबकुछ ठीकठाक मिला है। शुक्रवार को मेडिकल कालेज के प्रथम फ्लोर पर संचालित ब्लड बैंक नवीनीकरण और ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण के लिए केन्द्रीय टीम में गाजियाबाद के ड्रग इंस्पेक्टर सुधीर कुमार सिंह, राज्य स्तरीय टीम से हाथरस के ड्रग इंस्पेकटर राजकुमार शर्मा ने निरीक्षण किया। दोनों टीमों के सदस्यों ने ब्लड बैंक में लगे पर्दे और पंखों को लेकर आपत्ति जताई। उनका कहना है कि ब्लड बैंक में पंखे और परदे नहीं लगने चाहिए।

उन्होंने मेडिकल कालेज सीएमएस डा. एस चंद्रा ने जल्द से जल्द पंखे और परदे हटाकर अपनी आख्या भेजने को कहा है। उन्होंने पंखों के स्थान पर एयरकंडीशनर लगाने को कहा है। जिसके बाद मेडिकल कालेज ब्लड बैंक नवीनीकरण और ब्लड सेपरेशन यूनिट का पंजीकरण हो सकेगा। दोनों टीम सदस्यों ने पूरे दिन यूनिट में लगे उपकरण, ब्लड एकत्रीकरण एवं अन्य प्रक्रियाओं का बारीकी से जायजा लिया।

केन्द्रीय-राज्य स्तरीय टीम ने जो कमियां बतायी है उनको जल्द दूर कराकर आख्या भेजी जाएगी। राज्य स्तरीय टीम एक बार पुन: मेडिकल कालेज में भ्रमण कर अपनी औपचारिकता पूर्ण करेगी। इसके बाद ब्लड बैंक नवीनीकरण, ब्लड सेपरेशन यूनिट पंजीकरण का कार्य पूर्ण हो सकेगा।--डा. एस चंद्रा, सीएमएस, मेडिकल कालेज, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें