Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsCBSE Class 10 12 Exams 2025 Scheduled from February 15 to April 4 with CCTV Surveillance

जनपद में नौ केन्द्रों पर होगी सीबीएसई परीक्षाए

Etah News - सीबीएसई की 10वीं और 12वीं परीक्षा 2025 का आयोजन 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक होगा। परीक्षा नकलविहीन कराने के लिए नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। इनमें 10वीं के 3000 और 12वीं के 2323 परीक्षार्थी शामिल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 06:49 PM
share Share
Follow Us on

सीबीएसई की 10वीं, 12वीं परीक्षा 2025 जनपद में 15 फरवरी से 4 अप्रैल तक आयोजित होगी। सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में नकलविहीन परीक्षा आयोजित कराने के लिए बोर्ड ने नौ परीक्षा केन्द्र बनाए हैं। जहां पर 10वीं और 12वीं के 5323 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। सीबीएसई के सिटी कोआर्डिनेटर डा. राममोहन ने बताया कि सीबीएसई परीक्षा 2025 का आयेाजन 15 जनवरी से चार अप्रैल तक होगा। इसके लिए जनपद में नौ परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा केन्द्रों में असीसी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल आगरा रोड एटा, सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय जीटी रोड एटा, श्याम बिहारी पब्लिक स्कूल आगरा रोड एटा, ट्यूलिप सीनियर सेकेंडरी स्कूल निधौली रोड एटा, अवागढ़ पब्लिक स्कूल अवागढ़, डा. लोकमन दास सीनियर सेकेंडरी स्कूल चांदपुर, धुमरी पब्लिक स्कूल धुमरी, त्रिवेदी देवी पब्लिक स्कूल अलीगंज, केन्द्रीय विद्यालय एटा शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इन नौ परीक्षा केन्द्रों पर 10वीं के तीन हजार, 12वीं के 2323 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल होंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा सीसीटीबी कैमरों की निगरानी में नकलविहीन आयेाजित कराई जाएगी। सिटी कोआर्डिनेटर ने बताया कि वर्तमान में 10वीं, 12वीं की प्रयोगात्मक परीक्षायें आयोजित करायी जा रही हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें