Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBusinessman Files Court Case Against Buyers for Non-Payment of 3 41 Crore for Millet

बाजरा लेने के बाद बकाया 34 लाख रूपये नहीं दे रही फर्म

Etah News - एक व्यापारी ने आरोप लगाया है कि उसे बाजरा की बिक्री के लिए ₹3.41 करोड़ का भुगतान नहीं किया जा रहा है। आरोपियों ने धमकी दी और पैसे देने से मना कर दिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर व्यापारी ने कोर्ट से मदद...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाMon, 24 Feb 2025 06:42 PM
share Share
Follow Us on
बाजरा लेने के बाद बकाया 34 लाख रूपये नहीं दे रही फर्म

बाजरा मंगाने के बाद कंपनी भुगतान नहीं कर रही है। रूपये मांगने पर आरोपी धमकी दे रहे हैं और रूपये देने से मना कर दिया। पुलिस कार्रवाई न होने पर पीड़ित व्यापारी ने कोर्ट के आदेश से आरोपियों के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। पीड़ित नरेन्द्र कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह ग्रेन मर्चेन्ट एंड कमीशन एजेंट एटा के प्रोपराइटर है तथा फर्म नवीन कृषि मंडी समिति में है। व्यापारिक संबंध आरोपी सागर ठक्कर निवासी कल्पना स्ट्रीट मुंबई से चले आ रहे हैं जो फूड ग्रेन व्यवसाय में सम्राट ब्रोकर के रूप में कार्यरत हैं। जुलाई 2024 द्वितीय सप्ताह में आरोपी ने कहा कि कोलकत्ता की एक अच्छी फर्म काफी मात्रा में बाजारा क्रय करना चाहती है। रेलवे के माध्यम से होगा और कीमत का 90 प्रतिशत रूपया बैंक के जरिए तुरन्त मिल जाएगा। शेष धनराशि का भुगतान माल के पहुंचने के बाद मिलेगा। आरोपी के माध्यम से मध्यस्थता में प्रतिष्ठा कॉमर्शियल प्राईवेट लिमिटेड कोलकाता के निर्देशक पूजा बचावत, जय प्रकाश पोद्दार, सुरेश कुमार पोद्दार, मनोज कुमार पोद्दार से हुई। करीब 1300 मेट्रिक टन बाजरा 26750 रूपये मेट्रिक टन के दर से सौदा तय हुआ।

तीन करोड़ 41 लाख 62 हजार 425 रूपये का माल हाथरस रेलवे स्टेशन से क्रेता के बताए अनुसार तमिलनाडू स्टेशन के लिए 19 जुलाई 2024 को लोड कर दिया था। सौदे के अनुसार 90 प्रतिशत के हिसाब से फर्म के खाते में प्राप्त हुए। 34 लाख 46हजार 988 रूपये क्रेता फर्म पर शेष रह गया। आरोप है कि शेष धनराशि का भुगतान नहीं किया जा रहा है। बताया कि पूरा माल क्रेता फर्म को मिल चुका था। बार-बार तगादा करने पर भी शेष धनराशि का भुगतान नहीं किया गया और धमकी भी दे रहे है। पीड़ित ने कार्रवाई को लेकर शिकायत की। शिकायत पर कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोर्ट के आदेश से मामले में रिपोर्ट दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें