Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBurglary Victim Identifies Thief After Cash and Jewelry Stolen

घर में घुसकर एक लाख रूपये, जेवरात चुरा ले गए चोर

Etah News - 15 जनवरी को रात में यतेन्द्र पाल के घर में चोर घुस गए और लाखों की नकदी और जेवरात चुरा लिए। पीड़ित ने चोर को पहचान लिया और शिकायत की, जिसके बाद आरोपी ने जान से मारने की धमकी दी। यतेन्द्र ने कोतवाली...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 17 Jan 2025 06:28 PM
share Share
Follow Us on

घर में घुसकर लाखों की नकदी, जेवरात चोरी कर ले गए। जाग होने पर पीड़ित ने चोर को पहचान लिया। मामले में शिकायत की गई। शिकायत पर आरोपी ने साथियों संग मिलकर गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी दी है। पीड़ित ने एक नामजद सहित अज्ञात के विरूद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। थाना जलेसर के गांव नगला गोदी निवासी यतेन्द्र पाल ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि 15 जनवरी की रात को परिवार सहित सो रहे थे। रात में चोर घर में घुस आए और घर में घुसकर लाखों के जेवरात, बैग में रखे 95 हजार रूपये, पेंट की जेब में रखे नौ हजार रूपये, मोबाइल चोरी कर लिए। पीड़ित जा गया और चोर को पहचान लिया। पीड़ित ने आरोपी के घर पर आकर शिकायत की और विरोध जताया। आरोप है कि आरोपी के घरवालों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और जान से मारने की धमकी देते हुए भगा दिया। मामले में पीड़ित ने कोतवाली जलेसर में जाकर शिकायत की। मामले की रिपोर्ट पीड़ित ने चोरों के विरूद्ध दर्ज कराई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें