Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBurglary Attempt Warehouse Owner Attacked by Thieves in Jalesar

चोरी के दौरान पहुंचा मालिक, पथराव करते आरोपी भागे

Etah News - गोदाम में चोरी करते समय मालिक वहां पहुंच गया। आरोपियों ने पथराव किया और पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। पीड़ित ने चार आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है। घटना नकटाकुंआ में हुई, जहां आरोपी पीतल...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाTue, 5 Nov 2024 11:39 PM
share Share
Follow Us on

गोदाम से चोरी करने के दौरान मालिक पहुंच गया। आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया। पीड़ित के चोट आई है। आरोपी जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए। पीड़ित ने चार आरोपियों के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई है। कोतवाली जलेसर के मोहल्ला किरी निवासी सरमन कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि नकटाकुंआ में पीतल गलाने की भट्टी गोदाम है, जिसका चारों तरफ से दीवार लगी है और एक गेट भी लगा हुआ है। आरोप है कि एक नवंबर की रात को आरोपी अमित, अर्जुन, विशाल, मुन्ना लाल भट्टी में घुस आए और पीतल के सामान को चुराने लगे। वहां से गुजर रहे रोहित गोदाम के अंदर आवाज सुनी और कॉल कर पीड़ित को बताया। गोदाम पर पहुंचे। पीड़ित पर आरोपियों ने पथराव शुरू कर दिया और जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें