Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाBrother Killed Over Land Dispute Ax Murder Case Unveiled by Police

जमीन के विवाद में छोटे ने की थी बड़े भाई की हत्या

जमीन के विवाद में छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या की थी। आरोपी सतीश चंद्र को पुलिस ने पकड़ लिया है और हत्या में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। मृतक का शव 17 नवंबर को घर के बाहर मिला था। आरोपी ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाSun, 24 Nov 2024 11:53 PM
share Share

जमीन विवाद को लेकर छोटे भाई ने बड़े भाई की कुल्हाड़़ी से सिर में हमला कर हत्या की थी। रविवार को पुलिस ने आरोपी को पकड़कर खुलासा किया है। घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी भी बरामद की है। बता दें कि 17 नवंबर को थाना मलावन के गांव छछैना निवासी विजेन्द्र सिंह का शव घर के बाहर चारपाई पर पड़ा मिला था। हत्या के बाद शव को चारपाई पर डाला गया था। सिर, चेहरे पर चोट पहुंचाकर हत्या की गई थी। मामले में भाई सुखवीर ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई थी। मलावन पुलिस मामले की जांच कर रही थी।

एसएचओ मलावन नित्यानंद पांडेय, इनकी टीम ने कार्रवाई करते हुए आरोपी सतीश चंद्र पुत्र प्रताप सिंह निवासी छछैना थाना मलावन को रविवार सुबह छछैना पुल के पास से पकड़ा। जांच के दौरान हत्या की घटना में आरोपी का नाम प्रकाश में आया था। मृतक का सगा छोटा भाई है। एसएचओ नित्यानंद पांडेय ने बताया कि इनका एक और भाई सर्वेश है जो वर्तमान में जेल में निरुद्ध है। मृतक के घर के सामने उसकी जमीन पड़ी है जिसे मृतक विजेन्द्र सिंह प्रयोग करते हुए पशुओं को बांधते थे।

उस जमीन पर आरोपी अपना कब्जा चाहता था और बड़े भाई से पशु नहीं बांधने की बात कहता था। जमीन को लेकर पहले भी दोनों में झगड़ा हो चुका है। घटना के दिन आरोपी को पता चला कि भाभी मायके गई है और भाई घर पर अकेले है। इसी का फायदा उठाकर घर पर आया और कमरे में जाकर कुल्हाड़़ी से हमला कर विजेन्द्र सिंह की हत्या कर दी। मौके से भाग गया। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़़ी भी बरामद कर ली है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें