Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़एटाBasic Education Council to Change Names of Class 3 Textbooks

अब वीणा, गणित मेला एवं किताबों को शैक्षिक सत्र

बेसिक शिक्षा परिषद कक्षा तीन के बच्चों के लिए पाठ्य पुस्तकों के नाम बदलने की तैयारी में है। हिंदी, गणित, पर्यावरण, उर्दू और अंग्रेजी विषयों की एनसीईआरटी की पुस्तकों को नए सत्र से नए नामों से जाना...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 15 Nov 2024 05:42 PM
share Share

कक्षा एक, दो की पाठ्य पुस्तकों को बदलने के बाद बेसिक शिक्षा परिषद अब कक्षा तीन के बच्चों को पढ़ाए जाने वाली पुस्तकों का नाम भी नए सत्र से बदलने की तैयारी में जुट गया है। बेसिक शिक्षा विभाग के आदेश पर राज्य शिक्षा संस्थान ने हिंदी, गणित, पर्यावरण और उर्दू विषय की राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) की पुस्तकों का प्रदेश के अनुसार अनुकूल बनाये जाने का कार्य पूर्ण होने के कगार पर है। जबकि अंग्रेजी विषय की पुस्तक को बच्चों के अनुरूप रुचिकर बनाये जाने का कार्य आंग्ल भाषा शिक्षण संस्थान से किया जा है। परिषद के इस निर्णय के पश्चात अब हिंदी की पुस्तक वीणा-1, गणित की गणित मेला,पर्यावरण की हमारा की सितार तथा अंग्रेजी विषय की पुस्तक संतूर नाम से जानी जाएगी।

एनसीईआरटी से प्रकाशित होंगी पाठ्य पुस्तकें।

कक्षा एक और दो में इन पुस्तकों का पठन-पाठन शुरू किया जा चुका है। अगले शैक्षिक सत्र से कक्षा तीन की पुस्तकों में बदलाव किए जाने का कार्य तेजी से चल रहा है। राज्य शिक्षा संस्थान के निर्देशन में कक्षा तीन की एनसीईआरटी की पुस्तकों को अनुकूलित कराने का कार्य पूरा हो गया है। अब जल्द ही इन अनुकूलित पुस्तकों का मुद्रण युद्धस्तर पर कराया जाएगा। ताकि अगले शैक्षिक सत्र शुरू होने से पूर्व ही स्कूलों में नई पुस्तकें उपलब्ध करा दी जाये।

कक्षा तीन की पाठ्य पुस्तकों के बदलेंगे नाम

बेसिक शिक्षा परिषद से हिंदी, गणित, पर्यावरण, उर्दू व अंग्रेजी विषय की पुस्तकों के नाम बदलने का निर्णय लिया गया है। परिषद ने एक प्रस्ताव राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) को भेजा गया है। वर्तमान में बेसिक शिक्षा परिषद के कक्षा तीन में हिंदी की पुस्तक पंखुड़ी, गणित की पुस्तक अंकों का जादू, पर्यावरण की हमारा परिवेश, उर्दू की पुस्तक उर्दू जबां तथा अंग्रेजी की पुस्तक का नाम रेनबो नाम से जानी जाती हैं।

इस सबंध में उन्हें अभी कोई आधिकारिक जानकारी नहीं मिली है। वर्तमान शैक्षिक सत्र मे कक्षा एक-दो में एनसीईआरटी की पाठ्य पुस्तकों को संचालित किया गया है। यदि ऐसा कोई आदेश बेसिक शिक्षा विभाग से आता है तो उसका पालन किया जाएगा।-थान सिंह, खण्ड शिक्षा अधिकारी, मुख्यालय, एटा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें