Hindi NewsUttar-pradesh NewsEtah NewsBank Robbery 1 Lakh Stolen by Women from Customer

दो महिलाओं ने थैले में ब्लेड मारकर उड़ाये एक लाख रुपये

Etah News - नगर की भारतीय स्टेट बैंक से चार लाख रुपये निकालने के बाद राजकुमार शर्मा का एक लाख रुपये दो महिलाओं ने चुराया। सीसीटीवी फुटेज में महिलाएं ब्लेड से थैले में रखे रुपये गायब करती दिखीं। शर्मा ने इस घटना...

Newswrap हिन्दुस्तान, एटाFri, 10 Jan 2025 10:45 PM
share Share
Follow Us on

नगर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा से लोगों ने चार लाख रुपये की निकासी की गई। दो थैलों में रुपये लेकर वापस घर जा रहे। रास्ते में दो महिलाओं ने एक थैले में रखें₹एक लाख रुपये उड़ा लिए। घर पहुंच कर बैग में रुपये न मिलने पर व्यक्ति वापस बैंक आया। सीसीटीवी फुटेज से जानकारी की ई। फुटेज में दो महिलाओं को ब्लेड मारकर थेले में रखे रुपये गायब करती दिखायी दी। नगर के मोहल्ला भैरव बगीची में रहने वाले राजकुमार शर्मा ने गत दिवस भारतीय स्टेट बैंक से चार लाख रुपये निकाले थे। ₹वह तीन लाख एक और एक लाख एक थैले में रखे हुए थे। एक लाख रुपये वाले थैले में ब्लेड मारकर रुपये गायब कर दिए गए। राजकुमार शर्मा ने एक लाख रुपये गायब होने की प्राथमिकी कोतवाली जलेसर में दर्ज कराई। कोतवाली प्रभारी डॉ.सुधीर राघव का कहना है सीसीटीवी फुटेज में आरोपी महिलाओं की फोटो आ गये है। उनकी सीसीटीवी फुटेज की मदद से गिरफ्तारी के प्रयास किया जा रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें